देश में बढ़ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड के चलते बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियां, अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक कार भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में उतार रही हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना पसंद कर रहे हैं, लेकिन इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती हैं, इसलिए सभी लोग इसे नहीं खरीद सकते हैं।
लेकिन अब Yakuza EV कंपनी ने इसे भी संभव कर दिया है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो टेंशन छोड़ दीजिए, क्योंकि देश की सबसे सस्ती कार लॉन्च हो चुकी है, जिसका नाम Yakuza Karishma है। इस कार की कीमत दो लाख रुपये से भी कम है, तो चलिए इसके बारे में सभी डिटेल्स आपको देते हैं।
Yakuza Karishma बनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
Yakuza EV ने भारती इलेक्ट्रिक मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट की नई कार लॉन्च की है। आपको बता दें कि Yakuza ऑटोमोबाइल कंपनी हरियाणा की सिरसा बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी है, जिसने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Yakuza Karishma मार्केट में उतार दी है। ये कार नहीं धमाका है। रिपोर्ट्स की माने तो इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 1.70 लाख रुपए है। आज के समय में लोग इस प्राइस में आईफोन खरीदते हैं। Yakuza Karishma कार के फीचर्स में किसी भी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिलती है।
किफायती दरों में शानदार रेंज का उठाएं लुप्त
Yakuza Karishma Electric Car में आपको 60v42ah क्षमता वाली बैटरी मिलेगी, जब आप कार को एक बार फुल चार्ज कर लेंगे तो ये आपको 50 से 60 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इस कार को चार्ज करने में 6 से 7 घंटे लगते हैं। चार्ज करने के लिए Yakuza Karishma में टाइप 2 चार्जर दिया गया है।
Yakuza Karishma की खासियत
Yakuza Karishma की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है, क्योंकि मात्र 1.70 लाख रुपए में अभी तक कोई भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं की गई है। इसमें तीन लोग आसानी से बैठ सकते हैं, इसका लुक और डिजाइन भी बहुत आकर्षित करने वाला है। इस कार में आपको प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED फॉग लैंप, LED DRLs, क्रोम डोर हैंडल, ब्रॉड ग्रिल, कनेक्टेड एलइडी टेल लैंप, बॉटल होल्डर्स और पावर विंडो जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे। इस कार के अंदर बैठकर आप सनरूफ का भी मजा उठा सकते हैं। इसमें इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, स्पीकर्स, ब्लोअर, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स इस कार में चार चांद लगाते हैं। रिवर्स पार्किंग कैमरा के जरिए कार में पार्किंग की प्रक्रिया बहुत ही ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगी।
आज ही करें बुकिंग
Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार को खरीदना, चलाना और मेंटेन करना बहुत ही ज्यादा किफायती और आसान है। अगर आप फ़िलहाल यह कार अपने घर लाना चाहते हैं तो आपको Yakuza EV की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करानी होगी। इस कार को EMI प्लान के जरिए भी खरीदा जा सकता है।