चार पहिया गाड़ियों के ब्रांड में मारुति सुजुकी का हमेशा ही जलवा रहा है। लोगों की जेब व जरूरत के हिसाब से कंपनी ने समय-समय पर अपनी गाड़ियों की रेंज पेश की है। कुछ समय पहले मारुति सुजुकी ने जिम्नी कार को मार्केट में पेश किया था। इसके पीछे कारण था सड़कों पर रफ़्तार में माहिंद्रा थार को प्रतिस्पर्धा में ओवरटेक करना।
लेकिन लोगों का रूझान व प्रतिक्रिया देखकर लगा कि थार को टक्कर देने की स्थिति में नहीं है ये कार। संभवतः फीचर्स के हिसाब से कीमत भी अधिक लगी ग्राहकों को, इसी कारण इसकी मांग कम होने से बिक्री में स्वत: गिरावट आ गई। अब अपनी कार की कमियों की क्षतिपूर्ति करते हुए कंपनी ने जिम्नी का थंडर एडिशन लॉन्च किया है।
आज की लेख में हम आपको Maruti Jimny Thunder Edition के एडवांस फीचर्स, लुक व कीमत की जानकारी से अवगत कराने जा रहे हैं। कंपनी ने इस एडिशन में कई एडवांस फीचर्स दी है तथा उसकी कीमत भी कम रखी है। इस वजह से बहुत सारे लोगों ने इसे खरीदना शुरू कर दिया है।
Maruti Jimny Thunder Edition
कंपनी द्वारा जिम्नी के नए थंडर एडिशन में पहले की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेज किए गए हैं। इस कार के दो वैरिएंट Zeta व Alfa उपलब्ध हैं। अपनी गाड़ी को अलग सा लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। इसमें स्टैंडर्ड इक्विपमेंट में फ्रंट स्किड प्लेट, साइड डोर क्लैडिंग, डोर वाइजर, डोर सिल गार्ड, रस्टिक टेन में ग्रिप कवर, फ्लोर मैट व एक्सटर्नल ग्राफिक्स दिखेंगे। साथ ही फ्रंट बंपर ओआरवीएम, साइड फेंडर व हुड पर गार्निश भी मौजूद है।
दमदार इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज
इस थंडर एडिशन में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन यूज़ किया गया है जो 105bhp की पॉवर व 134 Nm का टार्क जेनरेट करेगा। मारूति की इस अपडेटेड SUV को दो गियरबॉक्स के साथ मार्केट में उतारा गया है जो 5-स्पीड मैनुअल व 4-स्पीड टार्क ऑटोमेटिक कनवर्टर से लैस है। कंपनी की मानें तो इस गाड़ी में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 16.94 Kmpl व ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 16.39 Kmpl का माइलेज मिलेगा।
पहले से अधिक हाईटेक ऑफ रोडिंग सिस्टम
कंपनी ने ऑफ रोड पावर बढ़ाने के लिए अपनी इस गाड़ी में 4WD तकनीक का प्रयोग किया है। जिसके अंतर्गत मैनुअल ट्रांसफर के साथ ‘2WD-हाई’, ‘4WD-हाई’ तथा ‘4WD-लो’ मोड के साथ लो-रेंज गियरबॉक्स मौजूद है। इस लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनी SUV में 3-लिंक हाई एक्सल सस्पेंशन, एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम व 210 मिमी का ग्रांउड क्लीयरेंस भी शामिल है। Maruti Jimny Thunder Edition के ह्वीलबेस की लंबाई लगभग 2590 मिमी है।
कीमत और प्रतिस्पर्धी कारें
सच पूछें तो इंडियन मार्केट में फिलहाल Maruti Jimny Thunder Edition के आमने-सामने मुकाबले में कोई नहीं है। यद्यपि मूल्य के स्तर पर महिंद्रा थार वह फोर्स गोरखा के साथ प्रतिस्पर्धा दिख रही है जिनका मूल्य 10.54 लाख रुपए से 16.77 लाख रुपए है। वहीं, जिम्नी थंडर एडिशन का एक्स शोरूम मूल्य 10.74 लाख रुपए से 14.05 लाख रुपए है। विशेषज्ञों को अंदेशा है कि अगले कुछ महीनो में जिम्नी के ये मुख्य दो प्रतिस्पर्धी अपना 5 डोर वेरिएंट मार्केट में लॉन्च करेंगे।
सेफ्टी पर है विशेष फोकस
इस गाड़ी में 6 एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, ईबीडी सहित एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिलहोल्ड कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, ब्रेक असिस्ट फंक्शन व इम्मोबिलाइजर जैसे सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं। जो लोग अपनी कार में बेहतरीन सेफ्टी चाहते हैं उन के लिए भी Maruti Jimny Thunder Edition सबसे बढ़िया विकल्प है।