Kawasaki जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है जिन्होंने अब तक कई दमदार बाइक लॉन्च की है। अब कंपनी ने भारत में W175 अर्बन रेट्रो का नया वर्जन मोटर साइकिल भारत में पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक को क्लासिक लुक के साथ लॉन्च किया है। Kawasaki W175 बाइक की प्राइस स्टैंडर्ड W175 की तुलना में 12,000 रुपये कम रखा गया है।
Kawasaki ने अपनी इस मोटर साइकिल में कई अपडेट भी किए हैं जिस वजह से ग्राहक इसकी तरफ थोड़ा ज्यादा आकर्षित होंगे। कावासाकी W175 स्ट्रीट बाइक में कई दमदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते है तथा इसकी माइलेज भी बहुत अच्छी है तो चलिए अब हम आगे इस लेख में Kawasaki W175 बाइक के बारे में आपको सब कुछ विस्तार से बताते हैं।
Kawasaki W175 बाइक की इंजन, माइलेज और स्पीड
कंपनी ने अपनी इस दमदार बाइक में 177cc की सिंगल सिलेंडर वाली एयर कूल्ड इंजन का उपयोग किया है। इस मोटर साइकिल में लगी इंजन 13bhp की अधिकतम शक्ति तथा 13.2Nm का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने Kawasaki W175 बाइक की इंजन के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन जोड़ा है।
इस बाइक की कर्ब वजन 135 किलोग्राम है तथा इसमें 12 लीटर की फ्यूल टैंक दी गई है। माइलेज की बात करें तो यह मोटर साइकिल एक लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर तक की दूरी तय करने की क्षमता रखता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 110 km/h की दी गई है।
Kawasaki W175 बाइक की फीचर्स
आज-कल के बाइक में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस वजह से जब भी कोई नई मोटर साइकिल खरीदने के लिए जाता है तो उसके मन में फीचर्स को लेकर कई सवाल आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Kawasaki W175 में सिंगल चैनल ABS, 270mm फ्रंट डिस्क, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, Dual Shock Rear Suspension, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ओडोमीटर, Analogue स्पीडोमीटर, Digital Tachometer और डिजिटल ट्रिप मीटर जैसे अन्य कई फीचर्स दी है।
Kawasaki W175 बाइक की कीमत
अब आपके मन में एक सवाल आ सकता है कि कंपनी ने Kawasaki W175 मोटर साइकिल की प्राइस कितनी रखी है। तो मैं आपको बता दूं कि इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,35,000 रुपये रखी गई है। वहीं, इसकी ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह देश की राजधानी नई दिल्ली में 1,58,128 रुपये तक चली जाती है। मैं आपको यह बता दूं कि Kawasaki W175 बाइक की ऑन रोड प्राइस देश के सभी शहर एवं राज्यों में अलग-अलग देखने को मिल सकती है।