आज-कल इलेक्ट्रिक व्हीकल का जमाना है और लोग दो पहिया और चार पहिया हर तरह के वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं। क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल किफायती, सुविधाजनक तथा पर्यावरण के अनुकूल मानी जाती है। अब अगर ऐसे में किसी जानी-मानी कंपनी से बिना कुछ खर्च किए फ्री में स्कूटर पाने का ऑफर आए तो शायद आप चौंक जाएंगे, पर यह सच है।
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के सह निर्माता भाविश अग्रवाल ने अपने ग्राहकों के सामने ऐसा ही एक जबरदस्त ऑफर पेश किया है। आज के लेख में हम आपको इस ऑफर के पूरे विवरण की विस्तार से जानकारी के साथ ही Ola Electric के नए ऑपरेटिंग सिस्टम Move OS2 से अवगत कराएंगे।
भाविश अग्रवाल का ग्राहकों को खुला ऑफर
कंपनी के को-फाउंडर भविश अग्रवाल ने ट्वीट करके कहा है कि सिंगल चार्ज में 200 किमी पार करने वाले ग्राहकों को ओला का गेरुआ स्कूटर फ्री में देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑफर के तहत दो लोग पहले ही विजेता बन चुके हैं जिनमें से पहले ने Move OS2 व दूसरे ने 1.0.16. स्कूटर पर इस टारगेट को पूरा किया। श्री अग्रवाल ने यह भी खुलासा किया कि विजेताओं को आगामी जून माह में स्कूटर की डिलीवरी के लिए कंपनी की फ्यूचर फैक्ट्री में निमंत्रित किया जाएगा।
एक बार के चार्ज में 266 किमी का आंकड़ा पार!
भाविश अग्रवाल की ट्वीट के बाद पुर्वेश प्रभु नामक एक ग्राहक ने अपने ओला स्कूटर को सिंगल चार्ज करके 266 किमी की दूरी तय की है तथा स्कूटर के डिजिटल मीटर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि उसने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ कर ये दूरी तय की है। भाविश ने पुर्वेश की सराहना करते हुए इसे रीट्वीट किया है और चैंपियन को 300 का आंकड़ा पार करने के लिए उत्साहित किया।
कंपनी का नया ऑपरेटिंग सिस्टम
Ola Electric ने अपने ग्राहकों की शिकायतों पर विचार करने के बाद अपने स्कूटर के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम Move OS2 डिस्कवर किया है। इसके पहले स्कूटर में आग लगने की कुछ घटनाओं के कारण कंपनी ने 1,411 ओला स्कूटर्स वापस मंगा लिए थे। आने वाले समय में 21, मई से ओला की परचेज विंडो ग्राहकों के लिए पुनः खोल दी जाएगी।