आज के समय में अमीर सबको बनना है, लेकिन अमीर बनाने का सही रास्ता हर किसी को पता नहीं होता है। इसी वजह से ज्यादातर लोग अपने जीवन में कभी भी धनवान नहीं बन पाते है। दुनिया के कई बड़े अमीर लोगों ने कहा है कि वे अमीर मेहनत करके या काम करके नहीं बने है। अमीर स्मार्ट वर्क करके बना जाता है।
लोग ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के पीछे भागते है, लेकिन अमीरी का राज तो पैसे बचाने में छुपा होता है। आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारें में बताने वाले है जहां आप कम निवेश करके भी बहुत पैसे कमा सकते है।
अमीर बनाने का राज
जैसा की हमने बताया अमीर बनाने का राज पैसे बचाने में छुपा होता है। आप जितनी सेविंग करोगे उतनी जल्दी ही आप अमीर बन सकते है। आज मैं आपको एक प्लान बताता हूं, जिसे कंपाउंडिंग कहते है। ज्यादातर अमीर लोगों के लिए कंपाउंडिंग एक सीक्रेट तरीका होता है, जिसकी मदद से वो बैठे-बैठे पैसा कमाते हैं।
कंपाउंडिंग में समय के साथ आपके पैसे दोगुना, तिगुना होता रहता है। कंपाउंडिंग में आप काम न करके अपने पैसे को काम पर लगा देते है। यहां पर हम सरकार की कुछ योजनाओं के बारें में जानकारी दें रहे है जिसमें निवेश करके आप कम समय में अमीर बन सकते हैं
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
यदि आप लॉंग टर्म निवेश प्लान ढूंढ रहें है, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा प्लान है। इस प्लान को रिटायरमेंट के लिए बहुत अच्छा माना जा रहा है। इस योजना में निवेश करने पर आपको टेक्स में छूट भी मिलती है। इस निवेश प्लान में कोई भी व्यक्ति 500 रुपए से शुरू आत कर सकता है।
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)
जैसा कि इस प्लान के नाम से ही मालूम चल रहा है कि यह पेंशन के लिए बनाई गई है। यह सरकारी योजना है जिसमें कोई भी निवेश करना शुरू कर सकता है। यदि आप रिटायरमेंट के बाद भी इनकम प्राप्त करना चाहते है तो यह आपके लिए बिल्कुल सही योजना है। इस योजना में निवेश करने पर टैक्स में छूट दी जाती है।
स्टॉक्स
स्टॉक मार्केट मार्केट वो पैसों का कुआं है जो पूरे देश के पैसे की प्यास भुजा सकता है। हां ये आपको फिल्मी डायलॉग जरूर लग रहा होगा पर ये बात सत्य है। स्टॉक मार्केट से लोग लाखों रुपये कमा रहे है। लेकिन इसमे जोखिम बहुत होता है। आपके पूरे पैसे स्टॉक मार्केट में डूब भी सकते है। यदि आप जोखिम नहीं लेना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे वाला प्लान ठीक रहेगा।
व्यवस्थित निवेश योजना (SIP)
एसआईपी भी शेयर मार्केट का ही हिस्सा है, लेकिन इसमें पैसे डूबने का जोखिम नहीं होता है। एसआईपी में आपको हर महीने कुछ पैसे जमा करने होते है। इसे कम से कम 20 से 25 साल तक ऐसा करने पर आपके पैसे कई गुना बढ़ जाते हैं। आप एसआईपी की शुरूआत 500 रुपये महीने से भी कर सकते है।
इस लेख में पैसे बचाने की योजनाओं के बारें में बताया गया है। यदि आप भी पैसे बचाने का प्लान ढूंढ रहे है तो यहाँ बताएं गए प्लान से आपकी मदद अवश्य होगी। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इनमे से किस प्लान में पैसा निवेश करना चाहते हैं।