Indian Railways: भारत में ट्रेन से यात्रा करने वालों की संख्या सर्वाधिक है। क्योंकि रेलवे से यात्रा करना अन्य यातायात के माध्यमों से ज्यादा सस्ता और सुलभ होता है। लेकिन समस्या तब आती है जब आपकी टिकट कन्फर्म ना हुई हो। ऐसा अमूमन त्यौहार के सीजन में होता है, जब यात्रियों की संख्या बढ़ जाने के कारण आरक्षित टिकट का कंफर्म होना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग हर संभव प्रयास करते हैं कि उनका आरक्षित टिकट सुनिश्चित हो जाए।
आज इस आलेख में हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय रेलवे के एक विशेष कोटे के विषय में जिसके माध्यम से टिकट बुक करने पर आपके टिकट के कंफर्म होने की संभावना काफी बढ़ जाती है व टिकट भी शीघ्र कंफर्म हो जाता है। आइए जानते हैं रेलवे के इस विशिष्ट कोटे व इसकी प्रक्रिया के विषय में –
HO हाई ऑफिशियल कोटा
भारतीय रेलवे का यह कोटा आपात समय में यात्रा करने वालों और वीआईपी लोगों के लिए विशेष रूप से जारी किया गया है। इसे HO अर्थात् हेडक्वार्टर या हाई ऑफिशियल कोटा कहा जाता है। यहां आपकी जानकारी के लिए यह बताना जरूरी है कि सामान्य रूप से इस कोटे का प्रयोग टिकट बुकिंग के लिए नहीं होता बल्कि जनरल वेटिंग लिस्ट वाली टिकट को रेलवे हेडक्वार्टर से कंफर्म करवाया जाता है।
इस कोटे का इस्तेमाल उच्च स्तरीय सरकारी अतिथि, रेलवे के अधीनस्थ उच्च अधिकारियों व केंद्रीय मंत्रालय के वीआईपी लोगों के लिए किया जाता है। इसकी प्रक्रिया में चार्ट तैयार होने के 1 दिन पूर्व ही वेटिंग टिकट को कंफर्म किया जाता है।
सामान्य व्यक्ति भी कर सकते हैं इस कोटे का प्रयोग
रेलवे के इस विशेष कोटे के तहत सामान्य व्यक्ति भी आपातकालीन स्थिति में अपनी टिकट कंफर्म करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को ट्रेन की रवानगी के एक दिन पूर्व ही आवेदन करना होगा।
साथ ही उन दस्तावेजों को मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक के समक्ष देना होगा, जिसमें यह साबित हो कि आपकी इमरजेंसी यात्रा का कारण बहुत आवश्यक है। अपने दस्तावेजों के साथ आपको एक फॉर्म भी भरना होगा जिसे एक राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षरित करवाना अनिवार्य होता है। इस प्रकार उपरोक्त प्रक्रिया को क्रमवार पूरा कर लेने के बाद आपकी वेटिंग टिकट कंफर्म कर दी जाती है।