वर्तमान समय में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती महंगाई की वजह से लोग अब इलेक्ट्रिक चीज लेना काफी पसंद कर रहे हैं। कई बड़ी कंपनियां बेहद किफायती कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है।
अब E-Sprinto ने एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर रैपो और रोमी को आधिकारिक तौर पर मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, यहां आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स और मूल्य के बारे में बताया जाएगा।
E-Sprinto Rapo की बैटरी और रेंज
यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह बात जान लेनी चाहिए कि आखिर इसकी रेंज और बैटरी बैकअप क्या है? यदि आप रेंज की बात करते हैं तो बता दूं कि इसे एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। वहीं, इस स्कूटर की पेलोड क्षमता 150kg है।
इसके अलावा इसमें 25Kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है, इस वजह से ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोप, हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में कॉइल स्प्रिंग 3 स्टेप एडजेस्टेबल मेकैनिज्म लगाया गया है। जिसके साथ डिस्क ब्रेक और 12 इंच के रिम तथा ड्रम ब्रेक और 10 इंच रिम लगाया गया है।
मॉडर्न फीचर्स और कलर
ई-स्प्रिंटो ने अपने दो नए मॉडल मार्केट में लंच किया है और दोनों मॉडल में समान फीचर्स जैसे रिमोट लॉक/अनलॉक, रिमोट स्टार्ट/स्टॉप, इंजन किल स्विच/ चाइल्ड लॉक/ पार्किंग मोड और USB आधारित मोबाइल चार्जिंग, डिजिटल डिसप्ले इत्यादि को शामिल किया गया है।
इसके अलावा इसमें एक और फीचर्स दिया गया है जो ड्राइवर को बैटरी स्टेटस, मोटर फेलियर, थ्रोटल फेलियर और कंट्रोलर फेल्योर के बारे में जानकारी प्रदान करता रहता है। कलर की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रेड, ब्लू, ग्रे, ब्लैक तथा व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
दोनों वेरिएंट की कीमत
ई-स्प्रिंटो कंपनी ने मार्केट में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। आज आपको दोनों की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि हम की ई- स्प्रिंटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर Rapo की शुरुआती कीमत की बात करें तो वह 54,999 रुपये एक्स शोरूम का प्राइस है। वहीं, ऑन रोड कीमत थोड़ी अधिक होगी। इसके अलावा यदि आप उनके दूसरे स्कूटर Roamy की बात करते हैं तो उसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 62999 रखी गई है। दोनों ही स्कूटर अपने जगह पर काफी जबरदस्त है। ऐसे में आप अपने बजट के अनुसार इन दोनों में से कोई एक खरीद सकते हैं।