कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है। अब चाहे आप इसे स्टेटस सिंबल से जोड़कर देखें या व्यक्तिगत सुख सुविधा से, दोनों ही कारणों से चार पहिया गाड़ी लेना हर कोई चाहता है। पर सीमित बजट के कारण हम अपनी मनचाही कार नहीं ले पाते।
हमारा आज का आलेख उन कार खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है जिनका बजट 8 लाख रुपए तक का है। जी हां! आज हम आपको भारतीय बाजार में इस समय मौजूद कुछ ऐसी कारों की जानकारी देंगे जो आपके बजट के बिल्कुल अनुकूल हैं।
1. Maruti Suzuki Fronx
मारूति फ्रोंक्स की एक्स शोरूम कीमत 7.47 लाख रुपए से शुरू है। यह कार 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन वाली है जिससे 89bhp का पॉवर आउटपुट व 113Nm का टार्क जेनरेट होगा। वहीं, दूसरा 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर, टर्बो- पेट्रोल इंजन, 99bhp पॉवर व 147Nm का टार्क जेनरेट होता है। इस कार में आपको 5-स्पीड मैनुअल, 1एएमटी यूनिट व एक 6-स्पीड टार्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा उपलब्ध है।
2. Hyundai Venue
हुंडई की इस कार के मॉडल में आपको 118bhp वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल जिसमें मौजूद होंगे 6-स्पीड मैनुअल व ऑटोमेटिक 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन),113bhp व 250 Nm आउटपुट वाले 1.5 लीटर CRDi डीज़ल (6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन) साथ ही 82bhp व 114 Nm आउटपुट वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन यानि 5-स्पीड मैनुअल की सुविधा से लैस होगा। इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 7.89 लाख से शुरू है।
3. Mahindra XUV300
इस कार में आपको 1.2 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन की सुविधा मिलेगी, जिससे 109bhp की पॉवर व 200 Nm का टार्क जेनरेट होगा। इस मॉडल का डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल है। ये गाड़ी पेट्रोल इंजन मैनुअल तथा एएमटी दोनों ही विकल्पों की सुविधा से लैस है। बहुत शानदार प्रदर्शन वाली इस कार का एक्स शोरूम मूल्य 7.99 लाख रुपए से शुरू है।
4. MG Comet EV
ये कार इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट हैचबैक है जो 17.3kWh बैटरी वाली व सिंगल पॉवर ट्रेन है। इस कार को एक इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया गया है जिसमें 41bhp पॉवर व 110Nm का टार्क जेनरेट होगा जो केवल स्टैंडर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इस इलेक्ट्रिक कार में तीन ड्राइविंग मोड इको, नॉर्मल व स्पोर्ट मिलेंगे। कार की एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपए से शुरू होती है।
5. Hyundai i20
ये कार हुंडई की प्रीमियम हैचबैक है जिसे कंपनी ने कुछ ही समय पहले अपडेट किया है। इस कार को पॉवर देने के लिए एक 1.2 लीटर, चार सिलेंडर,NA पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82bhp का पावर आउटपुट व 115 Nm का टार्क जेनरेट करेगा। इस कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या आईवीटी यूनिट से कनेक्टेड है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.99 लाख से शुरू है।