Tata Altroz CNG: वर्तमान समय में दुनिया भर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आग लगी है तथा महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। खास करके पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान पर पहुंच गई। इसी वजह से लोग अब पेट्रोल और डीजल वाली कार को छोड़कर सीएनजी कारों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।
लोगों की डिमांड को देखते हुए कंपनियों ने इस सेगमेंट में लगातार अपनी नई सीएनजी कार को मार्केट में लंच कर रही है। सीएनजी कार में यदि आप Tata Altroz CNG की बात करें, तो कंपनी ने इस कार की लोकप्रियता को को देखते हुए इसे सीएनजी अवतार में भी लॉन्च की है। ऑटोमोबाइल Tata Altroz CNG कार लॉन्च होते ही इसे खरीदने के लिए टूट पड़े, इस वजह से देखते ही देखते इसकी एक हजार यूनिट बिक गई।
मात्र एक लाख में खरीदें Tata Altroz CNG कार
कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम हैचबैक के बेस मॉडल को 7,55,400 रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया है। यदि हम इसकी ऑन रोड इनकी कीमत की बात करें तो यह 8,51,740 रुपये तक चली जाती है। इस कार की ऑन रोड प्राइस देश के हर राज्य तथा शहर में थोड़ी बहुत ऊपर नीचे देखने को मिल सकती है।
लेकिन यह कार खरीदने के लिए आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपको इतनी मोटी रकम की आवश्यकता होगी। यदि आप इस कर को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ 1 लाख रुपये की कीमत पर इसे अपने घर लेकर जा सकते हैं।
Tata Altroz CNG कार की फाइनेंस प्लान
यदि आप टाटा अल्ट्रोज सीएनजी कार को ऑनलाइन डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं तो मात्र 1 लाख से कम की डाउन पेमेंट पर आपको यह कर उपलब्ध हो जाएगी। यदि ईएमआई कैलकुलेटर पर इसकी गणना करें तो 5 वर्ष की अवधि के लिए आपको 7,52,740 रुपये का लोन बैंक दे देती है।
बैंक ने इस कर को खरीदने के लिए 9.5% का वार्षिक ब्याज उपलब्ध कराती है। फिर आपके प्रति महीना 15,920 रुपये का ईएमआई देकर इस कर का लोन चुका सकते हैं। यह ऑप्शन उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है जो एक साथ पूरा पैसा नहीं दे सकते हैं।
Tata Altroz CNG कार की इंजन और माइलेज
अगर बात टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की इंजन की आती है तो आपको बता दूं कि इसमें 1199 CC का बेहतरीन इंजन दिया गया है। वह इंजन 6000 RPM पर 72.41bph का अधिकतम पावर और 3300 RPM पर 103 नैनोमीटर का पिक टॉर्क जनरेट करता है।
इतना ही नहीं इसमें बेहतर स्पीड मैनेजमेंट के लिए पांच स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा दी गई है है। इसके अलावा इसकी माइलेज की बात करें तो यह कार आपको 26.02 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने में सक्षम है।