जब भी कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार या बाइक खरीदता है तो उसके मन में सबसे पहला सवाल उसकी रेंज को लेकर आता है। क्योंकि हर कोई चाहता है कि उसकी इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज ज्यादा हो, ताकि बार-बार चार्ज करने की आवश्यकता ना पड़े। अब ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आ चुका है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
आज हम Ozotec Bheem Electric Scooter के बारे में बात करने जा रहे हैं जो उन लोगों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है जो लंबी दूरी तक सफर करना चाहते हैं। क्योंकि इसमें दमदार रेंज दी गई है। इसके अलावा इसकी कीमत भी बहुत कम है तो चलिए आगे इस लेख में Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।
Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और स्पीड
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी रेंज को लेकर पॉपुलर हो रही है। कंपनी ने इसे दो तरह की बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है। एक में 215 और दूसरी में 525 किलोमीटर की रेंज दी गई है। यदि आपको लंबी दूरी सफर तय करना होता है तो इसके लिए आप 525 किलोमीटर की रेंज वाली वेरिएंट खरीद सकते हैं। Ozotec Bheem Electric Scooter के 525 किलोमीटर रेंज वाली बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 65Kmph की दी गई है।
Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स
जिन लोगों को बहुत सारे सामान एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाना होता है उनके लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे बढ़िया ऑप्शन है। क्योंकि Ozotec Bheem 350 किलोग्राम तक का भार आसानी से सहन कर सकता है। इसके अलावा इसके पीछे वाले हिस्से में अपने हिसाब से सीट भी लगा सकते हैं।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स भी दी है जिसमे ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, बैटरी परसेंटेज, USB चार्जिंग पोर्ट, Bluetooth, दूरी मीटर और गूगल मैप शामिल है। इसके अलावा Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौसम से जुड़ी इनफार्मेशन, कागजात देखना या रखना तथा वीडियो और ऑडियो प्लेयर की सुविधा दी गई है। इस तरह के फीचर्स पहले OLA की स्कूटर में देखने को मिलता था।
Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत मात्र 65,990 रुपये है। वहीं, इसकी टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,99,990 रुपये रखी गई है। अगर ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह सभी राज्यों में थोड़ी-बहुत कम ज्यादा हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI के तहत भी खरीदा जा सकता है। यह ऑप्शन उन लोगों के लिए बेहतर है जो एक साथ पूरा पैसा नहीं दे सकते हैं।
LIC के इस प्लान से हर कोई बन सकता है 50 लाख का मालिक, मिलेगा 105 फीसदी लाभ, यहां देखें पूरी डिटेल्स