भारत में होंडा की कई बाइक खूब पॉपुलर है जिसमे अब Honda SP 125 का भी नाम जुड़ गया है, क्योंकि अब धीरे-धीरे यह बाइक भी खूब पॉपुलर होने लगी है। कंपनी ने इस बाइक की प्राइस ठीक-ठाक रखी है, जिस वजह से यह बाइक उन लोगों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है जो लोग बहुत ज्यादा महंगी मोटर साइकिल लेने में असमर्थ है।
जो लोग एक लाख रुपये तक खर्च करना चाहते हैं उनके लिए Honda SP 125 बाइक सबसे बेहतर ऑप्शन है, लेकिन जिनके पास इतने पैसे भी नहीं है वो भी यह बाइक आसानी से खरीद सकते हैं। आज की इस लेख में Honda SP 125 के साथ-साथ आपको यह भी मालूम चलने वाला है कि इसे आप सिर्फ 5,026 रुपये देकर कैसे खरीद सकते हैं।
Honda SP 125 बाइक की इंजन, माइलेज और स्पीड
इस बाइक के साथ 124 cc की इंजन दी गई है जिसके साथ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन जुड़ा हुआ है। इसके अलावा Honda SP 125 बाइक एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर का सफर तय करती है। इस वजह से यह उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है जो अधिक माइलेज वाली बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। वहीं, इस बाइक की अधिकतम स्पीड 100 km/h की दी गई है।
Honda SP 125 बाइक की फीचर्स
आज के दौर में हर कोई चाहता है कि उनकी बाइक में बेहतर फीचर्स हो। इसी वजह से हर कंपनियों द्वारा बेहतर से बेहतर फीचर्स देने की कोशिश की जा रही है। इसी वजह से Honda SP 125 बाइक में भी कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, Distance-to-empty Indicator, Tachometer, डिजिटल ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, Low Fuel Indicator, Low Oil Indicator, Low Battery Indicator सहित अन्य कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
सिर्फ 5,026 रुपये देकर कैसे खरीदें?
Honda SP 125 बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 86,017 रुपये है। दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 1,00,521 रुपये चली जाती हैं, जिसमे RTO 7,480 रुपये, Insurance 6,099 रुपये, Extended Warranty 675 और Other Charges 250 रुपये शामिल है। जो लोग एक बार में इतना पैसा भुगतान करने में सक्षम नहीं है वो फाइनेंस का सहारा ले सकते हैं।
यदि आप यह बाइक फाइनेंस के तहत लेते हैं तो सिर्फ 5,026 रुपये डाउन पेमेंट देना होगा। उसके बाद बचे हुए 95,495 रुपये लोन मिल जाएगा। यदि वह लोन आपको तीन सालों के लिए 10 फीसदी वार्षिक ब्याज दर से मिलता है तो अगले 36 महीने तक आपको 3,448 रुपये EMI भुगतान करना पड़ेगा।