भारत में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर बिकना शुरू हो गया है। इस वजह से अधिकतर ऑटोमोबाइल कंपनियां सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने पर ध्यान दे रही है। अब तक जितनी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुई है उसमे से ज्यादातर की प्राइस आम लोगों की बजट से बहर है। इस वजह से हर कोई उसे नहीं खरीद पाते हैं।
फिलहाल ऑटोमोबाइल बाजार में कुछ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ती है जिसके बारे में जानने के लिए लोग हमेशा उत्सुक रहते हैं। इसी वजह से आज हम एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे शुरुआत में सिर्फ 7000 रुपये देकर ख़रीदा जा सकता है। इसके बारे में सभी जानकारी पाने के लिए यह लेख अंत तक पढ़िए।
EeVe Ahava Electric Scooter की रेंज और स्पीड
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 70 किलोमीटर की रेंज दी है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। जब इसकी बैटरी एक बार पूरी तरह चार्ज हो जाती है उसके बाद 70 किलोमीटर तक आसानी से सफर कर सकते हैं। इसके अलावा EeVe Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दी गई है। इस वजह से यह स्कूटर वो लोग भी चला सकते हैं जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है।
EeVe Ahava Electric Scooter की फीचर्स
EeVe Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए कंपनी ने इसमें कई फीचर्स दी है जिसमे Geo-fencing, Navigation assist और Low battery alert शामिल है। पैसों के हिसाब से इतना फीचर्स इस स्कूटर में काफी है तो चलिए अब हम आपको इसकी कीमत के साथ-साथ यह बताते हैं कि इसे सिर्फ 7000 रुपये में कैसे खरीद सकते हैं।
सिर्फ 7000 रुपये में कैसे खरीदें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर?
कंपनी उस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 62,499 रुपये रखी है। वहीं, इसकी ऑन रोड कीमत 65,960 रुपये चली जाती है। लेकिन जो लोग एक बार में इतना पैसा नहीं दे सकते हैं उन्हें कंपनी की तरफ से EMI का विकल्प दिया जा रहा है। अगर आप EMI के तहत EeVe Ahava Electric Scooter खरीदना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 7000 रुपये डाउन पेमेंट देना होगा।
उसके बाद 58,960 रुपये आपको लोन मिल जाएगा। यदि उस लोन पर प्रत्येक वर्ष आपको 9.7 फीसदी ब्याज देना पड़ता है तो अगले तीन सालों तक हर महीने 1894 रुपये EMI भुगतान करना होगा। यह विकल्प उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया है जिसके पास अधिक पैसे नहीं है।