टाटा मोटर्स भारत में अब तक कई बेहतरीन कार लॉन्च कर चुकी है। देश के मिडिल क्लास फैमिली के लोग टाटा की कार खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि उनकी कार कम पैसों में मिल जाती है। इन दिनों कंपनी द्वारा कई कारों पर शानदार ऑफर दी जा रही है, इस वजह से पिछले कुछ महीनों के अंदर टाटा की बहुत सारी कारें बड़ी मात्रा में बिकी है।
अधिकतर कंपनियों के ऑफर समाप्त हो चुके हैं, लेकिन Tata Altroz Car पर अभी भी छूट दी जा रही है। जो लोग यह कार खरीदना चाहते हैं उनके पास सुनहरा मौका है। तो चलिए अब हम इस लेख में आगे Tata Altroz Car की इंजन, माइलेज, फीचर्स, कीमत और उस पर मिलने वाली डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tata Altroz Car की इंजन और माइलेज
टाटा ने इस कार को कुल 32 वेरिएंट में लॉन्च किया है। उसमे 1198cc से लेकर 1497cc तक के इंजन इस्तेमाल किया गया है। इस कार की इंजन पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है। Tata Altroz कार की पेट्रोल वेरिएंट 19.33 Kmpl, डीजल वेरिएंट 23.64 Kmpl और सीएनजी वेरिएंट 26 km/Kg की माइलेज देती है।
Tata Altroz Car की फीचर्स
टाटा की इस कार में 16-इंच का अलॉय व्हील्स, LED DRLs, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Leathrette upholstrey, Cooled glovebox, ऑटो हेडलैंप, रिवर्स कैमरा, Rain sensing wipers, 7.0-inch Harman infotainment system, iRA connected car tech, TPMS, Idle start-stop, Cruise control, Button start,Climate control Wireless charger जैसी फीचर्स दी गई है।
Tata Altroz Car की प्राइस और छूट
टाटा Altroz कार की एक्स शोरूम प्राइस 6.60 लाख से लेकर 10.74 लाख रुपये तक है। इन दिनों जो लोग यह कार खरीदते हैं उन्हें कंपनी की तरफ से कई तरह की छूट दी जा रही है जिसमे कैश डिस्काउंट 20,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस 10,000 और कॉर्पोरेट बोनस 5000 रुपये दिए जाते हैं। इस तरह फिलहाल Tata Altroz Car की कार पर कुल 35,000 रुपये की छूट मिल रही है।