भारत में इन दिनों कई इलेक्ट्रिक कार खूब बिक रही है जिसमे टाटा का नाम सबसे पहले आता है। क्योंकि टाटा अन्य कंपनियों के मुकाबले कम पैसों में बेहतर इलेक्ट्रिक कार दे रही है। वहीं, दूसरी कंपनियों की गाड़ी थोड़ी महंगी होती है, लेकिन अब Volvo ने टाटा की नींद उड़ाने का फैसला किया है। इसी वजह से उन्होंने एक धमाकेदार कार लॉन्च कर दी है।
Volvo अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ऑटोमोबाइल बाजार में पेश की है जिसमे बेहतरीन रेंज के साथ-साथ अन्य कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। हम Volvo EM90 Electric Car के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमे टाटा के मुकाबले बेहतरीन रेंज और फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, इसी वजह से हर कोई उस कार के बारे में जानने के लिए इच्छुक होंगे।
Volvo EM90 Electric Car की रेंज और स्पीड
इस इलेक्ट्रिक कार में 116 kWh की दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसी वजह से उस कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 738 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय की जा सकती है। इस मामले में टाटा की कोई भी इलेक्ट्रिक कार आसपास भी नहीं है। वहीं, Volvo EM90 की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Volvo EM90 Electric Car की फीचर्स
फिलहाल इस कार को चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन बहुत जल्द इसे भारत में भी उतारने की तैयारी की जा रही है। Volvo EM90 को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें DC फास्ट चार्जर का उपयोग किया गया है। इस वजह से मात्र 30 मिनट में 10 से लेकर 80 फीसदी तक आसानी से चार्ज हो जाती है।
इस कार में 268hp उत्पन्न करने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर कार का उपयोग किया गया है। इसी वजह से यह कार मात्र 8.3 सेकंड में 0 से लेकर 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। Volvo EM90 इलेक्ट्रिक कार में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जिसमे 15.4-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, रूफ पर लगी लगी अतिरिक्त 15.6-इंच की स्क्रीन, 21-स्पीकर बोवर्स और विल्किंस ऑडियो सिस्टम, सराउंड-व्यू कैमरे आदि शामिल है।
Volvo EM90 Electric Car की कीमत
इस कार को फिलहाल चीन में लॉन्च की गई है, लेकिन यह खुलासा नहीं हुआ है कि इसकी प्राइस कितनी रखी गई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Volvo EM90 को जब भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उतारा जाएगा। उस समय इसकी कीमत 60 लाख से लेकर 80 लाख रुपये के बीच में हो सकती है।