अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) हमेशा अपने फैशन से फैंस का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब होती है। चाहे वह एक क्लासिक जिम आउटफिट हो या हॉट और बोल्ड ड्रेसेज। इटेलियन मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर जॉर्जियां एंड्रियानी तब सुर्खियों में आयी थी, जब वे साल 2018 में अपने ब्लॉयफ्रेंड बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान के साथ स्पॉट की गई थी। जॉर्जिया हमेशा अपनी तस्वीरों और वीडियोज से इंटरने पर तहलका मचाती रहती है और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।
शायद आपको पहले से मालूम होगा कि जॉर्जिया एंड्रियानी बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान की नई गर्लफ्रेंड है। जब से ये दोनों करीब आए है तब से उन्हें कई बार सुर्खियों में देखा गया है। इन दिनों जॉर्जिया की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमे वो मटक मटक कर फोटोशूट करवाती नजर आ रही है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
पैपराजी को दिए कमाल के पोज
जॉर्जियां को अक्सर पैपराजी से दूर भागते देखा जाता है, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि बेहद ही हॉट अवतार में कुछ कमाल के पोजेस दिये। सोशल मीडिया पर जॉर्जिया का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने घर के बाहर गाड़ी से उतरती नजर आ रही हैं।
इस दौरान उन्होंने हरे रंग की पैंट और सफेद रंग की क टी-शर्ट रहन रखी थी। उकी नजर पैपराजी के कैमरों की तरफ पड़ और उन्होंने अपनी अदाओं से कुछ बोल्ड पोज दिये। इस दौरान उन्होंने पैपराजी से हंस कर बात बी की। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रस साधारण से लुक में भी बेहद खाबसूरत नजर आ रही हैं।
34 की होने वाली हैं अभिनेत्री
जॉर्जियां एंड्रियानी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसे देख कर फैंस के दिलों में आग लग जाती है। जर्मनी की ये एक्ट्रेस इतनी ज्यादा हॉट हैं कि कोई इन्हें देख कर बता ही नहीं सकता कि वे इस साल मई के महीने में 34 साल की होने वाली हैं। जॉर्जियां का बचपन इटली और लंडन में बीता है।
2017 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
उन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक मॉडल के तौर पर की और कई कमाल के फोटोशूट्स में वे नजर आयीं। गेस्ट इन लंडन नामक फिल्म से जॉर्जिया ने बॉलीवुड में कदम रखा, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी। आई लव यू ट्रूली के लिये भी जॉर्जियां काम कर चुकी हैं, जो फिलहाल रिलीज नहीं हो पायी है।
जॉर्जिया एंड्रियानी के परिवार में उनकी एक बहन और भाई हैं। एक्ट्रेस फिलहाल खुद से 22 साल बड़े अरबाज खान को डेट कर रही हैं और अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है। बता दें कि अरबाज खान ने कुछ सालों पहले अपनी पत्नी अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से तलाक ले लिया था।