आज-कल त्योहारों का समय है और ऐसे में ऑटो सेक्टर की बल्ले बल्ले है। इस समय हल्के और सुविधाजनक साधन के रुप में स्कूटी लोगों की पहली पसंद है। इसलिए ज्यादातर लोग बाइक के स्थान पर स्कूटर को ही प्राथमिकता दी रहे हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस समय ऑटो सेक्टर के शोरूम के मालिकों को स्कूटर की बिक्री पर कितना मुनाफा होता है। तकरीबन एक लाख की एक स्कूटी बिकती है। इस तरह कमीशन आदि जोड़कर हर महीने की कुल कमाई लाखों में होती है। आज के आलेख में हम आपको ऑटो सेक्टर के इसी मुनाफे की जानकारी देने जा रहे हैं।
मॉडल के ब्रांड पर निर्भर करता है कमीशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर कंपनी अपने मॉडल पर अलग अलग तरीके के ऑफर व कमीशन देती है। ऑटो सेक्टर से संबंधित रिपोर्ट के मुताबिक स्कूटर के डीलर औसतन 3 प्रतिशत कमीशन कमा लेते हैं। वहीं, यदि स्कूटर की कीमत एक लाख से अधिक होती है तो संबंधित कंपनी अपना कमीशन 6 प्रतिशत तक बढ़ा देती है।
अन्य तरीकों से भी होता है कमीशन में इजाफा
आपको बता दें कि ऑटो सेक्टर के डीलर का कमीशन मात्र बिक्री पर ही निर्भर नहीं होता बल्कि जब कोई स्कूटी या कार बिकती है तो शोरुम के मालिक को उसका बीमा करवाने, एक्स्ट्रा एसेसरीज लगवाने तथा सर्विसिंग पर भी मुनाफा होता है। इस प्रकार ऑटो सेक्टर के व्यवसाय में कमाई का ग्राफ कई तरीके से बढ़ता है।
जो लोग ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम करते हैं उनके पास पैसे कमाने के कई जरिए हो जाते हैं। इसी वजह से वो वाहन बेचने के बाद भी अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाते हैं। उन सभी जरियों के द्वारा उनकी इनकम बहुत ज्यादा होती है। अब जो लोग इस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं उनके पास भी मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें ठीक-ठाक पैसे निवेश करने होंगे।