सफर करने के लिए स्कूटी लोगों का मनपसंद वाहन बन गई है। आज के भीड़भाड़ वाले दौर में छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी जगह पर स्कूटी आसानी से सफर तय करने में सहायक है और यही कारण है कि आज स्कूटी सुविधाजनक आवागमन के लिए लोगों की पहली पसंद बन गई है।
लेकिन आमतौर पर स्कूटी की कीमत लोगों के बजट से बाहर होती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की है Hero Destini 125 Prime! वैसे तो इस स्कूटी में अनेक खूबियां है किंतु इसकी सबसे बड़ी खूबी है इसका किफायती और बजट में होना।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि त्योहारों का समय आ गया है और इस समय सभी न केवल नए सामान बल्कि नए वाहन खरीदने की भी इच्छा रखते हैं। ग्राहकों की इस इच्छा को ध्यान में रखते हुए कई गाड़ी कंपनियों ने बाजार में नई-नई मॉडल की गाड़ियां लांच कर दी हैं। ऐसे में अपने ग्राहकों की मांग का ध्यान रखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने नए और यूनीक फीचर्स के साथ Hero Destini 125 का सस्ता वैरिएंट बाजार में उतार दिया है जिसे खरीदने वाला ग्राहक लगभग 14000 रुपए तक की बचत कर सकता है।
क्या हैं मुख्य आकर्षण?
हीरो मोटोकॉर्प की नई हीरो डेस्टिनी 125 प्राइम स्कूटर में आपकी सुविधा के लिए कम्पनी ने स्टार्ट और स्टॉप बटन दिया है, इसमें आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ अंडरसीट यानी बड़ी डिक्की में लैंप और अंडरसीट चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। यह नया वेरिएंट केवल 10 इंच के स्टील रिम पर चलेगा।
इसके साथ साथ इसमें आगे की ओर टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन और पीछे मोनो सस्पेंशन भी इन्बिल्ट हैं। बात अगर इस नए मॉडल के एक्स्ट्रा फैसिलिटी की करें तो इसमें 124.6 CC का सिंगल सिलेंडर व एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। फ़िलहाल हीरो मोटोकॉर्प की डेस्टिनी स्कूटर सिर्फ दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, एक पर्ल सिल्वर व्हाइट, और दूसरी नेक्सस ब्लू नोबेल रेड कलर।
कीमत
बात अगर डेस्टिनी 125 के सबसे महंगे वेरिएंट XTEC VX कि की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 85,738 है और वहीं डेस्टिनी 125 प्राइम 71,499 रुपये में भारतीय बाजार में उपलब्ध है। तो देर किस बात की आज ही अपनी नई स्कूटर बुक कराएं और त्योहार व अपने घर की रौनक में चार चांद लगाएं।