भारत में कई कंपनियों के हैचबैक कारें खूब बिकती है जिसमे मारुति सुजुकी और हुंडई का नाम सबसे पहले आता है। इन दोनों कंपनियों की कई कार लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है जिस वजह से उन कारों की खूब बिक्री होती है। आज हम Hyundai i10 कार के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं।
Hyundai i10 कई मामलों में अच्छी कार है। सबसे पहले इसका लुक शानदार है। उसके बाद इसका बजट मिडिल क्लास लोगों के लिए फिट बैठता है। लेकिन आज हम एक ऐसे तरीके के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी मदद से Hyundai i10 कार Tata Nano से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Tata Nano से कम कीमत में कैसे खरीदें Hyundai i10 कार
Hyundai i10 की एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख से लेकर 8.51 लाख रुपये तक है। इस वजह से हर किसी के लिए नई कार खरीदना बहुत ज्यादा मुश्किल काम है। ऐसे में उनके पास दूसरा ऑप्शन सेकंड हैंड का है। इन दिनों Carwale वेबसाइट पर कई लोग पुरानी Hyundai i10 कार बेच रहे हैं। हमने आगे उन कारों के बारे में बताया है, इसके अलावा उसकी प्राइस का भी जिक्र किया गया है। आपको उनमे से जो भी पसंद आए उसे Carwale पर जाकर खरीद सकते हैं।
1. Carwale वेबसाइट पर फिलहाल Hyundai i10 कार मौजूद है। वह साल 2009 की मॉडल है। उस कार के मालिक ने अब तक 67,500 किलोमीटर चलाई है। जिस शख्स ने उस कार को वहां पर लिस्ट की है वह मेरठ का है तथा उन्होंने उसकी कीमत 1,40,000 रुपये रखी है।
2. Carwale वेबसाइट पर दिल्ली के एक शख्स ने भी अपनी Hyundai i10 कार बेचने के लिए लिस्ट की है। वह कार साल 2010 की मॉडल है। उस कार को अब तक सिर्फ 26,232 किलोमीटर तक चलाया गया है, इससे साफ है कि वह बहुत ही अच्छी कंडीशन में होगी। उस कार की कीमत मात्र 1,41,000 रुपये रखी गई है।
3. Carwale वेबसाइट पर एक और Hyundai i10 कार मौजूद है, जिसे दिल्ली के किसी शख्स ने लिस्ट किया है। Hyundai की वह कार भी साल 2010 की मॉडल है। उस कार के मालिक ने अब तक उसे 55,732 किलोमीटर तक चलाई है। वहीं, उसकी कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई है।
इसके अलावा भी आपको Carwale वेबसाइट पर कई ऐसी कार सस्ती मिल जाएगी। आपको उस वेबसाइट पर जाकर थोड़ा सर्च करना पड़ेगा। आपको उसमे से जो भी कार सस्ती और अच्छी कंडीशन में दिखे उसे आप खरीद सकते हैं। Carwale एक ऐसी वेबसाइट है जहां से पुरानी कारें खरीद और बेच सकते हैं। इस प्लेटफार्म की वजह से वो लोग भी कम दामों में कार खरीद पाते हैं जो नई कार खरीदने में असमर्थ है।