Indian Railway: भारतीय रेलवे का विशालतम जाल लगभग पूरे देश में विस्तार लिए हुए है और रोज लाखों की संख्या में यात्री भारतीय रेलवे से यात्रा करते हैं। भारतीय रेल यात्रियों के लिए सबसे सुविधाजनक और सस्ता साधन बन चुका है। पर यदि आपको यह जानकारी मिले कि एक ऐसी भी ट्रेन है जो आपको निशुल्क यात्रा करवाएगी तो आपकी यात्रा का उत्साह दोगुना हो सकता है।
आज के आलेख में हम आपको एक ऐसी ही ट्रेन की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको एकदम निःशुल्क यात्रा कराएगी तथा अपनी यात्रा के दौरान आप पहाड़ी वादियों के मनोरम दृश्य का आनन्द ले सकते हैं।
भांगड़ा नांगल ट्रेन कराती है निःशुल्क यात्रा
हमारे ही देश मे एक ट्रेन ऐसी भी है जो बिना किसी टिकट के यात्रियो को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करती है। इस ट्रेन का नाम भाखड़ा नांगल ट्रेन है, जिसमे केवल 3 डब्बे हैं और इसमें लगभग 800 यात्रियो तक के बैठने की सुविधा उपलब्ध है। यह रेल विशेष रूप से हिमांचल प्रदेश और पंजाब के बीच बॉर्डर पर बनाये गए भाखड़ा नांगल डैम को दिखाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा चलवायी गयी है।
इतना ही नही, यह ट्रेन 13 किलोमीटर तक का सफर करती है और भाखड़ा नांगल डैम को पूरा दिखाते हुए हिमांचल से पंजाब तक का सफर तय करती है। विशेष बात ये ही है कि इस ट्रेन का कोई टिकट नही लगता ना ही इसके लिए अलग से कोई स्टाॅफ नियुक्त किया गया है।
सबसे रोचक बात तो यह है कि ये ट्रेन डैम को दिखाने के लिए ऐतिहासिक पहाड़ियों से होते हुए गुज़रती है, आपको बस ट्रेन मे जाकर बैठना है और ट्रेन से वादियों और बाहर के नजारों का लुफ्त उठाने का आनंद लेना है। हम आशा करते हैं कि हमारी इस रोचक जानकारी से आप सभी लाभान्वित होंगे तथा दूसरों तक भी इस सूचना को संप्रेषित करेंगे।