भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है, इससे साफ नजर आ रहा है कि आने वाले समय में हर कोई इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करेंगे। अब लोग पेट्रोल-डीजल की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, क्योंकि इसकी कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में जिन लोगों की आमदनी अधिक नहीं है वो इस खर्चे से बचने का प्रयास करते हैं।
भारत में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो पेट्रोल-डीजल के खर्च बचाने के लिए कोई वाहन नहीं खरीदते हैं, लेकिन अब उन लोगों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन सबसे बढ़िया विकल्प हो चुका है। मार्केट में एक अच्छी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए थोड़ा अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं जिस वजह से गरीब लोग उसे खरीदने के बारे में सोचना ही बंद कर देते हैं। लेकिन अब उन लोगों के पास Electric Scooter खरीदने का शानदार मौका है तो चलिए चलिए अब हम आपको उस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं जिस पर बड़ी छूट मिल रही है।
ये दो कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दें रही छूट
भारत में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है, लेकिन फिलहाल उनमे से सबसे अधिक बिक्री ओला की हो रही है। कंपनी चाहती है कि उनके स्कूटर की बिक्री में कभी कमी ना हो, इस वजह से ग्राहकों के लिए कई बार ऑफर देती रहती है। इन दिनों ओला अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 पर छूट दे रही है। इसके अलावा Ather द्वारा Ather 450X और Ather 450S वेरिएंट पर ग्राहकों को छूट दिया जा रहा है।
Ather दे रहा 40,000 रुपये की छूट
एथर एनर्जी भारतीय टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक Manufacturer कंपनी है जो बाजार में कई तरह की इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी हैं। इन दिनों कंपनी द्वारा Ather 450X और Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 40,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है। वहीं, जो लोग फाइनेंस के माध्यम से यह स्कूटर खरीदना चाहते हैं उन्हें सिर्फ 5.99 फीसदी वार्षिक ब्याज देना होगा।
Ola S1 पर मिलेगी 19,500 रुपये का डिस्काउंट
भारत में ओला सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है, लेकिन वो अपनी सेल को पहले से ज्यादा करने से लिए Ola S1 पर 19,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 151 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। जो लोग कोई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो उनके पास यह बहुत बढ़िया मौका है। वहीं, कुछ लोग इस अवसर का फायदा उठा चुके हैं, क्योंकि इस तरह के मौके बार-बार नहीं मिलते हैं।
इन्हे बह पढ़े
एक लाख रुपये की स्कूटर बेचने पर शोरूम मालिक की कितनी कमाई होती है, इनकम जानकर उड़ जाएंगे होश