KTM RC 390 Bike: भारत में कई स्पोर्ट्स बाइक युवाओं के बीच खूब पॉपुलर है, लेकिन उनमे से KTM RC 390 का नाम हर किसी की जुबान पर होता है। क्योंकि इसके बारे में हर युवाओं को अच्छी तरह मालूम है। इस बाइक की दमदार इंजन जबदस्त लुक इसे दूसरों से लग बनाती है। यही कारण है कि अधितर युवा इसे खरीदने का सपना देखते हैं, लेकिन अधिकतर लोगों का वह ड्रीम कभी पूरा नहीं हो पाता हैं।
KTM RC 390 भारत की सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक की लिस्ट में शामिल है। लेकिन इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा है, इस वजह से हर कोई यह बाइक खरीदने में असमर्थ है। लेकिन अब वो लोग भी यह बाइक खरीद सकते हैं जिनके पास इसे खरीदने के लिए अधिक पैसे नहीं है। क्योंक कंपनी एक ऐसा विकल्प दे रही है जिसके माध्यम से इस बाइक को शुरुआत में सिर्फ 35,000 रुपये देकर खरीदा जा सकता है।
KTM RC 390 Bike
KTM RC 390 इंडिया की सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक में से एक है। इसके साथ ही इसकी लुक, डिजाइन और इंजन सब बेस्ट है। इस बाइक की ऑन रोड कीमत वर्तमान में 3.35 लाख रुपये हैं, लेकिन अब सिर्फ 35,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर इसे खरीदा जा सकता है। कंपनी चाहती है कि यह मोटर साइकिल अधिक से अधिक लोग खरीदें, जिस वजह से उनके द्वारा फाइनेंस का विकल्प दिया जा रहा है। KTM RC 390 बाइक को 35,000 रुपये में खरीदने के बारे में जानने से पहले आपको इसकी कुछ विशेषताओं के बारे में अवश्य जाननी चाहिए।
KTM RC 390 बाइक की इंजन और स्पीड
कंपनी ने KTM RC 390 बाइक में 373.27cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है, जो सिंगल-सिलेंडर का है। इस बाइक में लगी इंजन आसानी से 43 bhp की पावर तथा 37 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर लेता है। कंपनी ने इस बाइक की इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। वहीं, अगर हम इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो वह 170 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकता है।
KTM RC 390 बाइक के फीचर्स
KTM RC 390 बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिसमे सफर की दूरी मांपने वाला डिजिटल यंत्र, डिजिटल ओडोमीटर, LED Tail Light, राइडिंग मोड्स, क्विक शिफ्टर, डुअल चैनल एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल विंडशील्ड और रफ़्तार मीटर के अलावा भी कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
सिर्फ 35,000 रुपये देकर कैसे खरीदें?
कंपनी ने KTM RC 390 बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 2,99,990 रुपये रखी है। वहीं, इसकी ऑन रोड कीमत 3,35,000 तक पहुंच जाती है। लेकिन हर कोई एक बार बार में इतने पैसे का भुगतान नहीं कर सकता है। इस वजह से वो फाइनेंस के तहत सिर्फ 35,000 रुपये डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं। उसके बाद बचे हुए सारे पैसे उन्हें उन्हें लोन मिल जाएगा। अगर फाइनेंस के माध्यम से 9.5 प्रतिशत ब्याज दर के साथ तीन सालों के लिए 3 लाख रुपये का लोन मिलता है तो हर महीने 10,709 रुपये EMI देना होगा।