बाजार में हमेशा नई-नई बाइक आती रहती है जिसमे से कुछ बाइक बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो जाती है, क्योंकि उसमे कुछ ऐसी खूबियां होती है जो लोगों को आपनी तरफ आकर्षित करती है। कुछ लोग आर्थिक तंगी की वजह से अपने लिए पसंदीदा बाइक नहीं खरीद पाते हैं। इस वजह से बाइक पर घूमने का उनका सपना कभी पूरा नहीं हो पाता है।
अब बहुत सारी कंपनियां उन लोगों के हिसाब से भी बाइक का निर्माण करना शुरू कर दिया है जिसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस वजह से अब हर कोई अपने लिए बाइक खरीद सकता है। आज हम होंडा की एक ऐसी बाइक के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे खरीदने के लिए रोजाना सिर्फ 85 रुपये की बचत करनी होगी। यदि आप वह बाइक खरीदने के लिए तत्पर है तो उसके लिए आपको पहले यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए।
Honda SP 125 Sports Edition Bike
भारतीय बाजार में होंडा अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग बजट में मोटरसाइकिल लॉन्च करती रहती है। इस बार उन्होंने Honda SP 125 Sports Edition लॉन्च की है जिसमे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं तथा इसकी माइलेज भी जबरदस्त है। इस वजह से यह बाइक उन लोगों के लिए बेहतर होने वाली है जिन लोगों का ध्यान माइलेज पर होता है तो चलिए अब हम पहले Honda SP 125 Sports Edition बाइक की कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर बात करते हैं। उसके बाद आपको जानने को मिलेगा कि इसे खरीदने के लिए आपको प्रतिदिन सिर्फ 85 रुपये कैसे बचत करनी है।
Honda SP 125 Sports Edition बाइक की इंजन
जिस मोटरसाइकिल में शक्तिशाली इंजन लगा होगा, वो बाइक अवश्य शानदार होगी। कंपनी ने Honda SP 125 Sports Edition में सिंगल सिलेंडर का Four-Stroke इंजन इस्तेमाल किया है जो 123.94cc का है। इस बाइक में लगी इंजन 10.87 PS और 10.9 NM टॉर्क जेनरेट करता है। Honda SP 125 Sports Edition बाइक में मौजूद इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Honda SP 125 Sports Edition बाइक की माइलेज
जब भी कोई बाइक खरीदता है या इसके बारे में सोचता है तो उस दौरान उनके मन में उसकी माइलेज को लेकर प्रश्न अवश्य उठती है। इसी तरह Honda SP 125 Sports Edition बाइक को लेकर भी आपके मन में एक सवाल जरुर आया होगा। तो मैं आपको बता दूं कि होंडा की यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक की सफर तय करने में सक्षम है।
सिर्फ 85 रुपये बचाकर कैसे खरीदें ये बाइक
Honda SP 125 Sports Edition बाइक की कीमत 79,285 रुपये हैं, लेकिन हर किसी के पास एक साथ इतने पैसे नहीं होंगे। इस वजह से वो इसे खरीदने का मन बदल सकते हैं। ऐसे में उनके पास दूसरा विकल्प फाइनेंस का है। यदि आप फाइनेंस के माध्यम से यह बाइक खरीदते हैं तो आपको 25,000 रुपये डाउनपेमेंट देना पड़ेगा। इसके अलावा इस पर आपको 9.7 फीसदी का ब्याज भी देना होगा जो सालाना होगा।
यदि आपको इस बाइक पर दो सालों के लिए लोन मिलता है तो 2547 रुपये प्रत्येक महीने EMI भुगतना करना होगा। अगर हम इसे प्रतिदिन के हिसाब से देखें तो यह तकरीबन 85 रुपये होता है। इस वजह से आप प्रत्येक दिन सिर्फ 85 रुपये की बचत करके Honda SP 125 Sports Edition बाइक खरीद सकते हैं।