Numerology: ज्योतिष में अंक शास्त्र का बहुत महत्व है क्योंकि इसके माध्यम से जातक के जन्म के मूलांक के आकलन द्वारा उसके वर्तमान और भविष्य का स्पष्ट विश्लेषण किया जाता है। मूलांक से तात्पर्य किसी व्यक्ति की जन्म की तिथि के जोड़ से जो अंक निकलता है, उससे है। अंक शास्त्र में शून्य से 9 तक के मूलांक की मान्यता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यदि किसी के जन्म की तारीख 3, 12, 21 अथवा 30 है तो वह जातक 3 मूलांक वाला होगा क्योंकि इन सभी नंबरों का जोड़ तीन आता है। आज हम आपको तीन मूलांक वाले जातकों का स्वभाव, व्यक्तित्व व भविष्य बताएंगे।
उद्देश्य के प्रति संकल्पवान
तीन मूलांक वाले जातक साहसी व पुरुषार्थी होते हैं। समस्याओं का सामना करने में समर्थ होने के साथ ही अपने उद्देश्य के प्रति समर्पित होते हैं और उसे पूरा करते हैं। महत्वाकांक्षी और रचनात्मक स्वभाव इनकी सफलता को और आगे ले जाता है।
भाग्य के प्रबल
3 मूलांक वाले जातकों का बृहस्पति बहुत प्रबल होता है। अतः भाग्यवान होने के साथ-साथ शिक्षा में भी उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करते हैं। यदि धर्म के क्षेत्र को प्राथमिकता देनेवाला 3 मूलांक का जातक है तो वह एक अच्छा मार्गदर्शक और गुरु सिद्ध होता है।
स्वभाव से स्वाभिमानी
इस मूलांक के जातक स्वभाव से स्वाभिमानी होते हैं और चीजों का अपने नजरिए से आकलन करते हैं। समय और उम्र के साथ यह आर्थिक रुप से संपन्न होते जाते हैं। स्वभाव से रोमांटिक न होते हुए भी वैवाहिक जीवन संतुष्टिदायक व्यतीत होता है।