पोस्ट ऑफिस (Post Office) अपने निवेशकर्ताओं को गारंटीड रिटर्न देने का सबसे विश्वसनीय सरकारी माध्यम माना जाता है। इसलिए हर आयु व श्रेणी के लोग पोस्ट ऑफिस में निवेश को प्राथमिकता देते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme) देश की सबसे बड़ी सरकारी निवेश योजनाओं में से एक है। इस योजना में निवेशकर्ता का पैसा हर महीने उसके बचत खाते में जमा किया जाता है। इस प्रकार हर माह एक निश्चित इनकम के साथ ही मूल राशि सरकारी योजनाओं में सुरक्षित रहती है। 5 वर्ष के बाद समयावधि पूर्ण होने पर कुल राशि मूल राशि के साथ जोड़कर दे दी जाती है।
MIS स्कीम में निवेश पर दोगुनी रकम
यदि आप चाहे तो मासिक आय योजना से हर महीने मिलने वाली ब्याज राशि से RD खोलकर अपनी रकम को दोगुना कर सकते हैं। एक वर्ष की पोस्ट ऑफिस RD पर हर तिमाही 6.9% ब्याज मिलता है। अब यदि आपने पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना में 4.5 लाख रुपए निवेश किए हैं तो मैच्योरिटी पर इस स्कीम की ब्याज के साथ ही RD स्कीम के निवेश का ब्याज भी मिलेगा। इस प्रकार आपका लाभ दोगुना हो जाएगा।
स्कीम का कैलकुलेटर
5 लाख निवेश (मूल राशि)+[3,083 (हर महीने मिलने वाला ब्याज)*60माह] =6,84,980 (5,00,000+1,84,988 ब्याज )
MIS कैलकुलेटर
1 जनवरी 2023 से इस योजना की ब्याज दर 6.7% से बढ़कर 7.1% वार्षिक हो गई है। अतः कुल जमा रकम पर जो भी वार्षिक ब्याज नियत होता है, उसे 12 हिस्सों में बांटकर हर महीने निवेशकर्ता के खाते में डाल दिया जाता है
योजना की अन्य जानकारी
यदि आप इस स्कीम से मिलने वाली मासिक इनकम को अपने खाते में नहीं मांगते हैं तो ऐसी दशा में ब्याज की यह रकम आपकी मूल राशि में जोड़ दी जाएगी और आपको उस पर भी ब्याज का लाभ मिलेगा। MIS स्कीम की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है पर आप चाहें तो 5 वर्ष के बाद नई ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे रिन्यू करवा सकते हैं। इस योजना में आपको बैंक की एफडी से ज्यादा रिटर्न मिलता है।
Post Office Monthly income Scheme
दिसंबर तिमाही में पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम की वार्षिक ब्याज दर 6.5% थी इस प्रकार संयुक्त खाते में 9 लाख जमा करने पर 1 वर्ष में कुल ब्याज 60,300 रूपए हुआ। इस राशि को 12 महीनों में बांट देने पर प्रति माह ब्याज 5025 रूपए हुआ। दूसरी तरफ पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना के तहत एकल खाते में 4,50,000 रूपए जमा करने पर हर माह मिलने वाला ब्याज 2,513 रूपए था।