Small Cap Funds: बचत को निवेश में परिवर्तित करने के अब बाजार में नित नए टूल्स उपलब्ध हैं। समय के साथ अब निवेशकों का रुझान पारंपरिक टूल्स से ट्रेंडी टूल्स की तरफ हो रहा है जिसमें निवेशक बाजार का जोखिम उठाने को तैयार रहता है तथा लंबी अवधि के निवेश पर बेहतर रिटर्न प्राप्त करता है।
इस संदर्भ में यदि मार्केट का रुझान देखा जाए तो Small Cap Funds की ओर निवेशक तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। अप्रैल से जून के बीच की इक्विटी कैटेगरी में 18,358 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। इसमें सबसे अधिक निवेश स्मॉलकैप फंड का रहा। तीन माह में 10,936 करोड़ रुपए के इन्फ्लो दर्ज करने का मतलब है कि 60% इक्विटी निवेश स्मॉलकैप म्युचुअल फंड्स पर हुए हैं। दूसरे नंबर पर मिडकैप फंड्स का इन्फ्लो लगभग 4,335 करोड़ रुपए का रहा।
Small Cap Index में जबरदस्त उछाल
NIFTY Small Cap 100 में पिछले महीने 6.37%, तिमाही में 19.25%, छमाही में 24.24% तथा वर्ष भर में औसतन 20.21% का उछाल रिकॉर्ड किया गया है। यही कारण है कि स्मॉलकैप स्टाॅक्स में जबरदस्त तेजी के साथ इस कैटेगरी में भरपूर निवेश देखने को मिल रहा है।
SIP से तैयार होगा बेहतर फंड
ज्यादातर आर्थिक सलाहकार निवेशकों को SIP निवेश करने की सलाह देते हैं क्योंकि इसके माध्यम से लंबी अवधि में मजबूत पूंजी निर्माण संभव है। सलाहकारों के अनुसार इस तरह के निवेश आपके लाभ को कई गुना बढ़ा देते हैं। वैल्यू रिसर्च ने पांच ऐसे फंड को इंडिकेट किया है जिनमें मात्र 5 हजार रुपए के SIP निवेश ने 15 वर्षों में तकरीबन 52 लाख रुपए का निवेश दिया है।
DSP Small Cap Funds
DSP Small Cap Fund का इस समय औसत रिटर्न 21.1% है। इस फंड का NAV 158 रूपए के आस पास है। इसलिए यदि 15 वर्ष पहले DSP Small Cap Fund में 5000 रूपए की SIP शुरू की जाती तो कुल 9 लाख रुपए की निवेश राशि पर आज फंड की वैल्यू 52.2 लाख रुपए हो जाती।
Franklin India Smaller Companies Funds
फ्रैंकलिन इंडिया का औसत रिटर्न 19.5% रहा। इस प्रकार से इसके फंड में 15 सालों के लिए 5000 रूपए का SIP निवेश किया जाता तो 9 लाख रुपए की निवेश राशि पर 118 रूपए की NAV के हिसाब से 45.6 लाख रुपए का फंड तैयार हो जाता।
HDFC Small Cap Fund
HDFC Small Cap Fund का NAV, 3 अगस्त के आधार पर तकरीबन 100 रूपए का होता है व इसका वार्षिक रिटर्न 18.6% रहा। इस प्रकार 9 लाख की निवेश राशि पर 5000 रूपए के SIP निवेश से 15 वर्ष में 42 लाख रुपए का फंड तैयार हुआ।
KOTAK Small Cap Fund
कोटक स्मॉलकैप फंड ने 5000 रूपए के SIP निवेश पर 15 वर्षों में 44.6 लाख रुपए का रिटर्न दिया। इस प्रकार 9 लाख रुपए की निवेश राशि पर वार्षिक रिटर्न औसतन 19.3% रहा। 3, अगस्त के आधार पर इसके फंड का NAV 191 रूपए के आस पास था।
ICICI Prudential Small Cap Fund
ICICI के स्माॅलकैप फंड ने 15 वर्षों में 5000 रूपए के SIP निवेश पर 36.6 लाख रुपए का रिटर्न दिया। इसका वार्षिक औसत रिटर्न 17.1% रहा। अतः 9 लाख रुपए की निवेश राशि पर 3, अगस्त को ICICI Prudential Small Cap Fund का NAV 64 रुपए का रहा।