एक आम आदमी जब तक जीता है, वो चाहता है कि सारा जीवन सुकून व शान्ति से बीते। रिटायरमेंट के बाद भी एक अच्छा जीवन स्तर मेंटेन रहने की लालसा सभी की होती है। पर इसके लिए ये जरूरी है कि हम पहले से ही अपने भविष्य की योजनाओं को सुनिश्चित कर लें।
देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम एक ऐसा रिटायरमेंट प्लान लेकर आईं है जो आपके 60 साल पार करने के बाद के जीवन को भी सुरक्षित व सुकून भरा बना देगी। एलआईसी की इस पाॅलिसी का नाम है, LIC सरल पेंशन प्लान। इस योजना में आपको एक बार निवेश करने पर हर महीने नियमित इनकम प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है LIC Saral Pension Plan –
LIC Saral Pension Plan
LIC की इस पेंशन स्कीम में आपको आजीवन गारंटीड पेंशन प्राप्त होगी। इस प्लान को 40 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के लोग ले सकते हैं। पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर डेथ बेनिफिट के साथ ही सारी रकम नॉमिनी को दे दी जाएगी। पॉलिसी लेने के 6 माह के बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है।
गारंटीड पेंशन का लाभ
अमूमन 60 वर्ष के बाद ज्यादातर लोगों को पेंशन की जरूरत होती है। अतः यदि आप रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले फंड को LIC के इस पेंशन प्लान में निवेश कर देते हैं तो आपको जीवन भर हर महीने एक निश्चित रकम पेंशन के रूप में मिलती रहेगी।
योजना का लाभ
LIC की सरल पेंशन स्कीम में आप अधिकतम कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं। क्योंकि इसमें अधिकतम निवेश की कोई तय सीमा नहीं है। इस योजना में आपको एकमुश्त पैसा निवेश करना होता है तथा एक बार निवेश करने के बाद मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक निवेश पर पेंशन का लाभ लिया जा सकता है। इस योजना के तहत बाद में आप एन्युटी के रूप में LIC से कॉन्टैक्ट भी कर सकते हैं।
इस प्रकार है पूरी गणना
इस योजना में यदि आप 42 वर्ष की उम्र में 30 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपकी पेंशन 12,388 रुपए प्रति माह नियत होगी और आपको आजीवन मिलती रहेगी। इसके साथ ही इस योजना को लेने के 6 महीने बाद आप इस पर ऋण भी ले सकते हैं।