इस साल अक्टूबर में वनडे फॉर्मेट का वर्ल्ड कप (World Cup) होने वाला है जिसकी मेजबानी भारत करने वाला है। उस विश्व कप को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों की तरफ से तैयारी चल रही है, क्योंकि हर टीम आईसीसी का यह टूर्नामेंट अपने नाम करना चाहती है। इस वजह से भारत के साथ-साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को इसका प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।
इन दिनों सभी टीमों के द्वारा कुछ ना कुछ बदलाव किए जा रहे हैं ताकि वर्ल्ड कप से पहले वो सबसे बेहतर टीम का चयन कर सके। फिलहाल इंग्लैंड में Domestic One-Day Cup 2023 खेला जा रहा है जिसमे इंग्लैंड की टीम को एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है।
इंग्लैंड को मिला बटलर जैसा बल्लेबाज
इंग्लैंड में चल रहे Domestic One-Day Cup 2023 का पिछला मुकाबला Warwickshire और Glamorgan के बीच खेला गया। उस मैच में Warwickshire की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 331 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उस दौरान उनकी टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज Robert Yates ने बेहतरीन शतक लगाया है।
इस बल्लेबाज ने 14 गेंदों में बनाए 62 रन
Warwickshire के बाएं हाथ के 23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज Robert Yates ने 114 गेंदों पर 102 रनों की शतकीय पारी खेली है। उस दौरान उन्होंने 11 चौका और तीन गगनचुंबी भी लगाया है। यदि आप Robert Yates के चौके और छक्के दोनों को जोड़ देते हैं तो उन्होंने 11 चौके की मदद से 44 तथा तीन छक्के की बदौलत 18 रन बनाया है। इस तरह उन्होंने 102 में से 62 रन सिर्फ 14 गेंदों में जड़ दिए हैं।
वर्ल्ड कप में मिल सकता है मौका
इस साल इंग्लैंड की टीम जोस बटलर की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आएगी। उस टीम का अभी फिलहाल चयन नहीं हुआ है, इस वजह से बहुत सारे फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि Robert Yates को भी इस बार विश्व कप खेलने का मौका दिया जाए। क्योंकि जेसन रॉय पिछले काफी समय से अच्छी फॉर्म में नहीं है, इस वजह से उनकी जगह Robert Yates ले सकते हैं और इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का विजेता बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।