Namak ke Upay: जरा सोचिए यदि भोजन में नमक ही न हो.. तो क्या होगा? आपने सही सोचा नमक के बिना तो भोजन में स्वाद ही नहीं होगा। यानि नमक भोजन में स्वाद व सेहत दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।
भारतीय ज्योतिष में भी नमक के महत्व को जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए स्वीकार किया गया है और नमक के कुछ चमत्कारिक उपायों को अपनाने की सलाह दी गई है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं नमक के कुछ ऐसे ही चमत्कारिक उपायों के विषय में –
भारतीय ज्योतिष में नमक का महत्व
भारतीय आदि परंपरा में देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ जैसे धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर तांत्रिक उपाय व टोटकों का भी प्रयोग किया जाता रहा है। नमक का इस्तेमाल हम सभी अपने किचन में तो करते ही हैं क्योंकि भोजन में नमक के स्थान को नकारा नहीं जा सकता। इसी प्रकार ज्योतिष में भी नमक की भूमिका को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। भारतीय ज्योतिष शास्त्र में नमक को चंद्र और शुक्र ग्रह का कारक माना गया है। अतः इन ग्रहों के सकारात्मक प्रभाव को प्रबल बनाने के लिए नमक के कुछ अचूक उपायों को अपनाकर जीवन में आने वाली अनेक समस्याएं जैसे धन संबंधी परेशानियां, पारिवारिक क्लेश, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और मानसिक तनाव से निजात पा सकते हैं।
नमक के कुछ चमत्कारिक उपाय
बुरी नज़रों से बचाव
बच्चे हों,जवान हो ,या फिर बूढ़े ही क्यों न हों , बुरी नजर किसी को भी अपने वश में कर सकती है। कई बार बेवजह ही बदन में दर्द या ऐंठन होना ,या फिर मानसिक समस्याएं जैसे सर में दर्द होना, बेवजह की घबराहट, अनिद्रा और साथ ही व्यक्ति के अंदर अवसाद जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में हाथ में थोड़ा नमक लेकर पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से 7 बार घुमाकर उसे पानी में बहा दें। ऐसा करने से नजर दोष जैसी समस्या से निजात मिलती है।
पारिवारिक कलह से मुक्ति
यदि आपके घर में अक्सर या कुछ कुछ दिनों के अंतराल पर झगड़े होते रहते हैं तो हफ्ते में दो बार पानी में नमक डालकर पूरे घर में पोछा लगाएं। ऐसा करने से आपके घर की नकारात्मकता धीरे -धीरे दूर होगी व आपसी कलह से मुक्ति मिलेगी। इसी प्रकार पति – पत्नी के बीच बढ़ती दूरियों व आपसी तनाव को दूर करने के लिए बेडरूम में कांच की कटोरी में सेंधा नमक रख दें तथा उस नमक को सात दिनों पर नियमित बदलते रहें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम दिखने लगेंगे।
आर्थिक तंगी से निजात
यदि आपके घर में आर्थिक समस्या बनी रहती और आप चाह कर भी उसे दूर नहीं कर पा रहें हैं तो कांच की कटोरी में थोड़ा सा नमक और 4-5 लौंग रखें , फिर इसे घर के किसी कोने में रख दें। ऐसा करने से आपके घर की आर्थिक स्थिति सुधरेगी साथ ही धन संबंधी बाधाएं भी दूर होंगी।
मानसिक तनाव से निजात
इच्छित सफलता न मिलने पर आपका स्वभाव चिड़चिड़ा होना स्वाभाविक है। ऐसे में बात बात पर गुस्सा भी आता है, अतः ये स्थिति मानसिक तनाव का कारण बन जाती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में एक से दो बार नहाने के पानी में एक चम्मच सेंधा नमक मिलाकर उससे स्नान करें। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आप स्वयं को तनावमुक्त मुक्त महसूस करेंगे।