Business Idea: जैसे जैसे समाज विकसित हो रहा है, जरुरतें भी उसी अनुपात में बढ़ रही हैं। रोजगार के अवसर हर जगह समान रूप से उपलब्ध हों, यह जरूरी नहीं है। इसलिए हमेशा अपना रास्ता स्वयं बनाने का प्रयास करना चाहिए। यदि आप प्लानिंग और सूझबूझ के साथ किसी व्यवसाय की शुरुआत करते हैं तो ये जरूरी नहीं कि आपको बहुत पूंजी की जरूरत पड़े।
आज हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस का आइडिया बताने जा रहे हैं जिसमें आप मात्र 100 रुपए खर्च करके 80,000 रूपए प्रति माह तक कमा सकते हैं। इस व्यवसाय को आप बहुत आसानी से अपने घर से शुरू कर सकते हैं तथा प्रति दिन 2 हज़ार के आस पास कमाई कर सकते हैं।
इस बिजनेस को गृह उद्योग के रूप में बहुत अच्छे से किया जा सकता है तथा घर की महिलाएं भी आराम से भागीदारी कर सकती हैं। इस व्यवसाय को आप गांव या शहर, कहीं पर भी रह कर कर सकते हैं। आइए इस गृह उद्योग की जानकारी से आपको अवगत कराते हैं।
घर पर तैयार करें बनाना पाउडर (Banana Powder)
आजकल बहुत सी डिशों को बनाने में बनाना पाउडर की जरूरत पड़ती है जिसे लोग बाजार से खरीद कर लाते हैं। आप चाहें तो घर पर ही इसे तैयार करके दुकानों पर या अपनी पहचान वालों को सप्लाई कर सकते हैं। इस काम के लिए आपको बाजार से कच्चे केले खरीदने होंगे जो ₹50-60 में मिल जाएंगे। इसके बाद उन्हें छीलकर व सुखाकर मिक्सर में अच्छे पीस कर उसका पाउडर तैयार कर लें। पाउडर तैयार करने के बाद उसकी अलग-अलग मात्राओं में पैकिंग कर लें। उपरोक्त प्रक्रियाओं के बाद आपका बनाना पाउडर बिक्री के लिए तैयार हो जाएगा।
क्रमशः अपने व्यवसाय को दें विस्तार
बनाना पाउडर जिसकी लागत राॅ मटिरियल मिलाकर लगभग ₹100 आती है, आप इसे 1000 रुपए से अधिक में बेच सकते हैं। क्योंकि बाजार में इस प्रोडक्ट की डिमांड है अतः आपका माल बिकने में बहुत समस्या नहीं आएगी। मार्केट में अपना संपर्क बनाए रखें ताकि आपको आसानी से आर्डर मिलता रहे। देखते देखते आपका मुनाफा बढ़ता जाएगा और आपका व्यवसाय विस्तार पाने लगेगा। इस प्रकार आगे चलकर आप अपना सामान ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से सेल कर सकते हैं तथा अपने व्यवसाय को अपनी सहूलियत के हिसाब से मैनेज कर सकते हैं।