रेलवे के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे कई तरह की चीजें मुहैया करवाता है, खासकर के एसी कोच वाले यात्रियों को। आज हम इसी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं।
ट्रेन में हर दिन लाखो यात्री सफर करते हैं और अक्सर यह देखा जाता है कि लोग ट्रेन में मिलने वाली चादर, तौलिया और तकिए गायब कर देते हैं। रेलवे की ओर से दी जाने वाली चादर, कम्बल, तकिया या फिर तौलिया को वे अपने घर ले जाते हैं। वे सोचते हैं कि ये उनकी प्रॉपर्टी है लेकिन वह भूल जाते हैं कि रेलवे ये सब यात्रियों की सुविधाओं के लिए देता है।
रेलवे ने लिया एक्शन
लेकिन अब से अगर कोई भी यात्री ऐसा करता है तो उसको रेलवे की तरफ से सजा दी जाएगी। रेलवे ने इसको लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है। एसी कोच में रेलवे ग्राहकों को चादर, कम्बल, तौलिया और तकिया की सुविधा देता है, लेकिन यात्रियों की चोरी की इन हरकतों से रेलवे काफी परेशान हैं।
आपको बता दें कि यात्रियों की इन आदतों की वजह से रेलवे को लाखों रुपए का चूना लगा है। रेलवे ने बताया है कि चादर, कम्बल के अलावा यात्री चम्मच, केतली, नल, यहां तक कि टॉयलेट में लगी टूटिया तक चोरी करके ले जाते हैं, जिसकी वजह से रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
जुर्माने के साथ होगी सजा
रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह से सामान की चोरी करना कानूनी रूप से गलत है। रेलवे ने रेलवे प्रोपर्टी एक्ट 1966 के तहत ये कहा है कि इस तरह के यात्रियों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसमे यात्रियों पर जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें सजा भी दी जाएगी। इसमे आपको अधिकतम 5 साल तक की जेल हो सकती है और भारी जुर्माना भी रेलवे की तरफ से लगाया जाता है।