इस बात से असहमत नहीं हुआ जा सकता कि लंबी दूरी के लिए भारत में सबसे सस्ता और सुगम यातायात का साधन इंडियन रेलवे है। लेकिन इस यात्रा के लिए लोगों को महीनों पहले अपना टिकट आरक्षित करवाना पड़ता है। इंडियन रेलवे का दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। बावजूद इसके लंबी यात्रा के लिए कंफर्म टिकट करवा पाना आसान नहीं होता।
हालांकि टिकट कंफर्मेशन ट्रेन रूट पर निर्भर करता है। बहुत व्यस्त रूट जैसे बिहार, मुंबई, दिल्ली आदि से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के टिकट की कंफर्मेशन आसान नहीं होती। इसी तरह कुछ विशेष कंडीशन में ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर किसी तरह का रिफंड भी नहीं मिलता।
इस ट्रेन का टिकट कैंसिल करने पर पैसे नहीं होंगे रिफंड
भारतीय रेल कर्मी सुरेंद्र निषाद का ट्रेन टिकट कैंसिलेशन से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में आजकल सुर्खियों में है। श्री निषाद इंस्टाग्राम पर रेलवे से संबधित वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। अपने वीडियो के माध्यम से वो भारतीय रेलवे के विषय में उपयोगी जानकारी देते हैं। जिससे आम जनता लाभान्वित होती हैं।
33,000 से ज्यादा फालोअर्स वाले श्री निषाद का हाल ही में वायरल वीडियो ट्रेन टिकटों के कैंसिलेशन के बारे में जानकारी देने वाला है। अपने इस वीडियो में वो जानकारी देते हैं हुए बताते हैं कि कुछ विशेष प्रकार के ट्रेन टिकटों को कैंसिल करवाने से फायदे से ज्यादा नुकसान होता है क्योंकि ऐसा करने पर एक पैसे का भी रिफंड नहीं मिलता।
टिकट कैंसिल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- यदि आपने तत्काल में टिकट आरक्षित करवाया है और टिकट कंफर्म हो जाने पर आप उसे कैंसिल करवाते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का रिफंड नहीं मिलेगा।
- ट्रेन चार्ट तैयार हो जाने के बाद यदि आप टिकट कैंसिल करवाते हैं तो उस पर भी एक पैसे का रिफंड नहीं मिलेगा।
- करेंट टिकट को कैंसिल करने पर भी किसी प्रकार का रिफंड नहीं मिलेगा।
अतः टिकट यदि कंफर्म है तो सोच समझ कर ही कैंसिल करें। टिकट कंफर्म हो जाने के बाद किसी प्रकार का भुगतान रिफंड के तौर पर नहीं होगा। मेरे कहने का मतलब ये नहीं है कि टिकट कैंसिल करने के बाद आपको पैसे वापस नहीं मिलेंगे, लेकिन कुछ स्थिति में रिफंड नहीं मिलता है जिसके बारे में आपको इस लेख में ऊपर मालूम चल गया होगा।