इस साल भारत की अगुवाई में वनडे फॉर्मेट का वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिस वजह से इन दिनों विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं। इस क्वालीफायर का पहला मुकाबला रविवार को नेपाल और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया, जिसमे जिम्बाब्वे को 8 विकेट से जीत मिली है।
उस मैच के दौरान दोनों ही टीमों के कई खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसमे नेपाल के ओपनर बल्लेबाज कुशल भुर्तेल (Kushal Bhurtel) का नाम भी शामिल है। लेकिन फिर भी वह मुकाबला जिम्बाब्वे की टीम जीतने में कामयाब रही। उस मैच के दौरान भुर्तेल एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो कोई भी क्रिकेटर नहीं बनाना चाहेगा।
ऐसा करने वाले बने नेपाल के पहले बल्लेबाज
नेपाल के 26 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्तेल (Kushal Bhurtel) जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी की है। उस दौरान उन्होंने 99 रन बनाए हैं, लेकिन शतक बनाने से एक रन पीछे रह गए। भुर्तेल उस मुकाबले में साथी खिलाड़ी आसिफ शेख के साथ मिलकर 171 रनों की ओपनिंग साझेदारी की है। उस पार्टनरशिप के दौरान आसिफ के बल्ले से भी 66 रन निकले हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ उस मुकाबले के दौरान कुशल भुर्तेल (Kushal Bhurtel) 95 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो गगनचुंबी छक्के की मदद से 99 रन बनाए हैं। इसी साथ भुर्तेल वनडे क्रिकेट में 99 रनों के स्कोर पर आउट होने वाले नेपाल के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में अब वो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।
सचिन-विराट के नाम भी दर्ज है ये अनचाहा रिकॉर्ड
दुनिया का कोई भी क्रिकेटर अपने जीवन में कभी भी 99 रनों के स्कोर पर आउट नहीं होना चाहता है, क्योंकि हर क्रिकेटर शतक जड़ने के बारे में सोचता है। लेकिन कई बार ना चाहते हुए भी बल्लेबाज को 99 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ता है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और रन मशीन विराट कोहली भी ओडीआई क्रिकेट में 99 रनों के स्कोर पर आउट हो चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में तीन बार 99 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं। वहीं विराट कोहली के साथ भी एक बार ऐसा हो चुका है। साल 2007 में सचिन ओडीआई क्रिकेट में तीनो बार शतक जड़ने से एक रन पीछे रह गए थे। वहीं विराट कोहली साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मैच में 99 के स्कोर पर आउट हुए थे।