प्राय: ऐसा होता है कि हमें कहीं ट्रेन से यात्रा करनी हो तो हम पहले से ही अपने टिकट बुक करा लेते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि किन्ही कारणों से हमें अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ जाती है। ऐसे में ऐन वक्त पर जब हम टिकट कैंसिल कराते हैं तो हमें उसके लिए अतिरिक्त भुगतान करना होता है।
इस समस्या का समाधान इंडियन रेलवे ने अपने उपभोक्ताओं को IRCTC के रूप में उपलब्ध कराया है। अगर आप भी ट्रेन टिकट कैंसिल करने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले यह लेख पूरा पढ़िए, क्योंकि आगे हमने वो तरीका बताया है जिसकी मदद से आपका अतिरिक्त चार्ज नहीं कटेगा।
इंडियन रेलवे टिकट ट्रांसफर करने का सिस्टम
यदि आपने कहीं की यात्रा के लिए पहले से टिकट आरक्षित करवा लिया है, लेकिन ऐन वक्त पर आपकी यात्रा कैंसिल हो गई है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी स्थिति में न तो आपको टिकट कैंसिल कराना होगा और ना ही कोई कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ेगा। वह ऐसे कि आप अपने टिकट को किसी अन्य को ट्रांसफर कर सकते हैं और वह व्यक्ति आपके स्थान पर यात्रा कर सकता है।
किसे कर सकते हैं अपना टिकट ट्रांसफर?
इंडियन रेलवे के नियम के अनुसार अपनी यात्रा टिकट को अपने ही परिवार के किसी सदस्य को ट्रांसफर किया जा सकता है। अर्थात् उस व्यक्ति के माता-पिता या भाई-बहन को ही टिकट ट्रांसफर किया जा सकेगा। मित्र या अन्य परिचित इसमें शामिल नहीं हैं।
टिकट ट्रांसफर करने की प्रक्रिया
- भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रेन के निर्धारित समय से 24 घंटे पूर्व टिकट काउंटर पर जाकर ट्रांसफर के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
- कन्फर्म टिकट को ट्रांसफर करने के लिए आपको कन्फर्म टिकट का एक प्रिंटआउट साथ में लाना होगा।
- इसके बाद अपने करीबी रेलवे स्टेशन पर जाएं।
- करीबी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद जिसके नाम टिकट ट्रांसफर करना है, उसका एक आईडी प्रूफ भी साथ लाएं।
- अब स्टेशन पर उपलब्ध किसी भी टिकट काउंटर से आप अपने टिकट को दूसरे को ट्रांसफर करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।