जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रेल यात्रा के लिए AC, RAC व स्लीपर आदि की बुकिंग तो ऑनलाइन करना सहज है, लेकिन जनरल टिकट लेना एक समय साध्य व मुश्किल काम होता है। कभी-कभी टिकट विंडो पर बहुत लंबी लाइन होने के कारण घंटों खड़ा रहना पड़ता है।
सामान्य जन की इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने UTS ऐप लॉन्च किया है। इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके आप जनरल टिकट तो बुक कर ही सकते हैं साथ ही प्लेटफार्म टिकट और मासिक टिकट की भी बुकिंग की जा सकती है।
UTS App में पंजीकरण कैसे करें?
- सर्वप्रथम UTS ऐप को गूगल प्ले व एप्पल आईओएस (Apple IOS) से डाउनलोड कर लीजिए।
- अब अपना नाम, संपर्क नंबर, लिंग व जन्मतिथि ऐप में fill कर साइन अप कीजिए।
- ऐप में लिखे हुए नियम व शर्तों को पढ़ लें।
- नियम व शर्तो को पढ़ने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें।
- ऊपर दिए हुए स्टेटस के पूरा होने के बाद रजिस्टर्ड व्यक्ति की यूजर आईडी व पासवर्ड क्रिएट हो जाता है।
UTS App के जरिए टिकट बुकिंग कैसे करें?
- सबसे पहले पेपरलेस व पेपर टिकट में से कोई एक ऑप्शन चुने।
- अब जिन स्टेशनों के बीच यात्रा करनी है, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Next” व “Get Fare” के ऑप्शन का चयन करें।
- सबसे आखरी में बुक टिकट बटन पर क्लिक करें। इसके भुगतान के लिए आपके सामने यूपीआई, नेट बैंकिंग व डेबिट कार्ड ऑप्शन होगा। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी से भी भुगतान कर सकते हैं।
UTS ऐप पर टिकट बुक करते समय किन बातों का ध्यान रखें?
- UTS App पर चूकिं अनारक्षित टिकट बुक किए जाते हैं। अतः इसके जरिए आप यात्रा के 3 घंटे पहले ही टिकट बुक करा सकते हैं।
- यदि आप UTS ऐप के जरिए प्लेटफॉर्म टिकट बुक करवा रहे हैं तो यह ध्यान रहे कि उस समय आपकी मौजूदगी स्टेशन से 2 किमी की परिधि के आसपास होनी चाहिए।
- UTS ऐप के जरिए यात्रियों को मासिक टिकट की बुकिंग के लिए 3,6 व 12 महीने तक की बुकिंग ऑप्शन की सुविधा उपलब्ध है।