ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट हमेशा अपने बंपर ऑफर से कस्टमर्स को लुभाता रहता है। फ्लिपकार्ट पर हर महीने कपड़ों, जूते, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल फोन, किचन टूल्स आदि पर भारी ऑफर लेकर आता है। इस प्लेटफार्म पर हर महीने सेल लगी रहती है, जिसका लाभ बहुत सारे लोग उठाते हैं।
बहुत सारे लोग स्मार्टफोन के ऑफर का इंतजार करते रहते हैं, क्योंकि वो कम कीमत में बेहतर क्वालिटी का फोन खरीदना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए फ्लिपकार्ट ने एक शानदार ऑफर लेकर आया है। इस बेहतरीन ऑफर के तहत आप विवो कंपनी का एक स्मार्टफोन आधी कीमत पर खरीद सकते हैं।
विवो के इस स्मार्टफोन पर मिल रही है छूट
फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक बंपर सेल चल रहा है जिसमें बेहतरीन मोबाइल स्मार्टफोन के साथ रेफ्रिजरेटर कंप्यूटर तथा लैपटॉप पर भी भारी छूट प्राप्त हो रही है। फ्लिपकार्ट बंपर सेल में आपको Vivo v23 5G आधी कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। दरअसल, इस फोन की कीमत 30000 रुपए है, लेकिन इसे फ्लिपकार्ड के इलेक्ट्रॉनिक बंपर सेल में सिर्फ15000 यानी की आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है।
इसमें एक्सचेंज ऑफर तथा बैंक ऑफर भी शामिल है। Vivo v23 5G की असल कीमत 34990 रुपये है, लेकिन यह फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रॉनिक सेल में 29990 रुपये में लिस्ट किया गया है। कुछ बैंक ऑफर के तहत फोन की कीमत में बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलता है जिससे फोन की कीमत आधी हो जाती है।
HDFC Bank Offer
यदि आप फ्लिपकार्ट पर Vivo v23 3 5G को एचडीएफसी के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको बैंक द्वारा इस फोन की खरीद पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त होता है। उसके बाद इस फोन की कीमत 28490 रुपये हो जाती है।
फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर
Vivo v23 5G स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर चल रहा है तथा फ्लिपकार्ट द्वारा इस फोन पर 12500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है लेकिन यह ऑफर आपकी मौजूदा स्मार्टफोन के आधार पर ही दिया जाता है। यदि आपका फोन एक्सचेंज ऑफर की सारी कंडीशन को पूरा करता है तो आपको यह फोन फ्लिपकार्ट की एक्सचेंज ऑफर के तहत आधी कीमत पर प्राप्त हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर के तहत आप वीवो Vivo v23 5G स्मार्टफोन सिर्फ 15990 रुपए में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रॉनिक सेल में कंप्यूटर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी भारी कीमत छूट पर खरीद सकते हैं तथा इसमें आपको स्मार्टफोन, कंप्यूटर, वाशिंग मशीन, किचन टूल्स जैसे मिक्सर ग्राइंडर, रेफ्रिजरेटर तथा अन्य चीजें भी शामिल है।