यह तो आप अच्छी तरह जानते होंगे कि आज-कल के रिश्ते पहले की तरह नहीं रहे। पहले के मुकाबले अब के रिश्ते जल्दी टूट जाते हैं। अभी के समय में लोग नई रिश्ते में आने के बाद एक दूसरे के साथ ज्यादा दिन तक नहीं रह पाते। वजह यह होती है कि वह एक दूसरे के साथ अपनी बॉन्डिंग स्ट्रांग नहीं कर पाते हैं।
जब आप एक नए रिश्ते में बंधते हैं तब बहुत सारी चीजें बदल जाती है। आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से कुछ ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे मानकर आप अपने नए रिश्ते को मजबूत कर सकते हैं तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।
1. साथ में बिताएं वक्त
रिलेशनशिप एडवाइस देने वाले रोड टू ग्रो काउंसलिंग के मुताबिक नई रिलेशनशिप में दोनों कपल को एक साथ ढेर सारा वक्त बिताना चाहिए। इससे होगा यह कि आप अपने पार्टनर के बारे में हर चीज गहराई से जान सकेंगे। के साथ वक्त बिताने का मतलब है कि अपने पार्टनर के साथ घूमे, गेम खेलें, किताबें पढ़े और किसी टॉपिक पर डिस्कस करें। इसके अलावा साथ में खाना बनाएं। इन सब चीजों से होगा यह कि आप अपने पार्टनर के बारे मे अच्छे से जान सकेंगे।
2. पार्टनर के जरूरतों का रखें ध्यान
अपने नए रिलेशनशिप को स्ट्रांग बनाने के लिए आप अपने पार्टनर से समय-समय पर उसकी जरूरतों के बारे में पूछते रहें। इस तरह से आप अपने पार्टनर के बारे में हर कुछ जान पाएंगे और आपका पार्टनर भी आप से जुड़ा हुआ महसूस करेगा। जब आपका पार्टनर किसी बुरे दौर से गुजर रहा है तो उसका साथ दें। उसकी हिम्मत बने और उसकी अच्छे से मदद करें। इससे होगा यह की आपके पार्टनर को आपकी वैल्यू समझ आएगी तथा आपका रिश्ता मजबूत होगा।
3. अपने अंदर के इमोशन बताएं
एक स्ट्रांग रिलेशन बनाने के लिए सबसे जरूरी यह होता है कि आप अपने पार्टनर को अपने गुस्से, इमोशन और अपने डर के बारे में बताएं। अगर आप किसी तरह से अपने पार्टनर को लेकर इन सिक्योर है तो यह बातें भी उसे बताएं। इससे होगा यह कि आपका पार्टनर आपको अच्छी तरह समझेगा।
4. किसी भी झगड़े को बढ़ने न दें
अगर आप किसी वजह से गुस्से में है तो आप अपने पार्टनर से बात करने से पहले अपना गुस्सा शांत करें। अगर आपके पार्टनर से आपको किसी मुद्दे पर बात करनी है तो शांत दिमाग से बात करें। उसे समझने के लिए वक्त मांगे। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा। कभी भी अपने रिश्ते में झगड़े को ज्यादा न बढ़ाएं। सॉरी बोलते हुए उसे खत्म कर दें।
5. अपने पार्टनर की तारीफ करें
एक रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर अपने साथी की खूबियों की तारीफ करते रहना जरूरी है। अगर किसी दिन आपका पार्टनर अच्छा दिख रहा है या फिर उसने कुछ अच्छा काम किया है तो उसकी तारीफ करें। इस तरह से पार्टनर के मन में आपके लिए जो नेगेटिव self-image होगा वह खत्म हो जाएगी। साथ ही उसके मन में आपके लिए पॉजिटिविटी आएगी। इन बातों का ध्यान में रखकर आप अपने नए रिश्ते को मजबूत कर सकते हैं।