आज-कल सिर्फ पुरुष ही नही बल्कि महिलाएं भी बियर पीने लगी हैं, पर कुछ लोगों को बियर पसंद नहीं होती। क्या आपको पता है कि बियर में अल्कोहोल की मात्रा बहुत कम होती हैं जिसकी वजह से गर्मी में इसका सेवन शरीर को अंदर से ठंडक पहुंचाता है। इसके अलावा हफ्ते में सिर्फ एक बार बियर पीने से कई बीमारियों से मुक्ति मिलती हैं।
हालांकि, शराब का सेवन शरीर के लिए हानिकारक होता हैं। बियर पीने से जहा शरीर को कुछ फायदे होते हैं वहीं रोजाना या फिर अधिक मात्रा में बियर पीने से शरीर को नुकसान भी होता हैं। बियर की बात करे तो काफी लोगों को दिलचस्पी होगी कि यह मानव शरीर और स्वास्थ्य पर क्या असर डालती होगी।
बियर एक ऐसा खास पेय हैं जिसकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है लेकिन बीर्वक साथ खाने का खास ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको ऐसी कुछ चीज़ो के बारे में बताएंगे जिन्हें भूल कर भी बियर के साथ नही खाना चाहिए।
1. तली हुई मूंगफली से काजू
आज कल बियर पीने का चलन बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। लोग कहते हैं कि बियर पीते समय मूंगफली बहुत अच्छी लगती हैं लेकिन तली हुई मूंगफली या कांजु बियर के साथ लेना शरीर के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता हैं। तले हुए खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हर तरह से नुकसान देह हैं। इससे शरीर में खराब कोलेस्ट्रोल भी बढ़ता है और साथ ही शरीर मे पानी की कमी भी होने लगती हैं।
2. खट्टे फल
फलों को खाने की सलाह सभी देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि बियर पीने के बाद खट्टे फलों की श्रेणी में आने वाले फल जैसे अंगूर या संतरे का सेवन नही करना चाहिए।
3. तले हुए स्नैक्स
बियर के साथ किसी भी तरह की तली हुई चीजें खाने से बचें। विशेषज्ञों की माने तो तली हुई चीज़ो में नमक होता हैं जो डिहाइड्रेशन की समस्या को और बढ़ा देता हैं।
4. सोडा या एसिडिक ड्रिंक
कुछ लोगों को ड्रिंक्स को कोल्ड ड्रिंक या फिर सोडा मिलाकर पीने का शौक होता हैं जबकि शराब में सोडा या कोई भी एसिडिक ड्रिंक मिलाकर नही पीना चाहिए।