दुनिया के लगभग सभी देशों में तेजी से महंगाई बढ़ रही है, जिस वजह से वहां के आम जनता बहुत परेशान है। बढ़ती महंगाई की वजह से अमीर लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, क्योंकि उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। वहीं गरीब लोग बहुत परेशान है, क्योंकि उनकी आय बहुत कम है।
जिस तरह भारत में महंगाई बढ़ रही है बिल्कुल उसी तरह अन्य देशों में भी ऐसा देखने को मिल रहा है, लेकिन कहीं ज्यादा तो कहीं बहुत कम। ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में एक सवाल चल रहा होगा कि दुनिया के किन-किन देशों में सबसे ज्यादा महंगाई है तो चलिए हम इसके बारे में जानते हैं।
अर्जेंटीना की महंगाई दर सबसे ज्यादा है
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिक की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे महंगे देशों की सूची जारी कर दी गई। यह सूची उन्होंने ऑफिसियल सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की है। जिसकी सूची में सबसे टॉप पर अर्जेंटीना का नाम मौजूद है। दुनिया का सबसे महंगा देश अर्जेंटीना को बताया गया है। आपको सुनकर हैरानी होगी कि वर्तमान में अर्जेंटीना की महंगाई दर 104 फ़ीसदी पहुंच गया है।
इन देशों में है सबसे अधिक महंगाई दर
- अर्जेंटीना -104 %
- टर्की – 43.68%
- यूनाइटेड किंगडम – 10.1%
- इटली – 8.3%
- जर्मनी – 7.2 %
- साउथ अफ्रीका – 7.1%
- ऑस्ट्रेलिया -7%
- मेक्सिको- 6.25%
- फ्रांस – 5.9%
- नीदरलैंड्स – 5.2%
- यूएसए – 4.9%
- भारत – 4.7%
- इंडोनेशिया – 4.33%
- कनाडा – 4.3%
- ब्राज़ील – 4.18%
- स्पेन – 4.1%
इन देशों ने महंगाई के तोड़े सभी रिकॉर्ड
अर्जेंटीना, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम दुनिया के टॉप 3 देश है जहां पर महंगाई चरम सीमा पर है। क्योंकि यहां पर किसी के पास भी पैसों की कमी नहीं है सब कमाते हैं तथा सबके पास अच्छी नौकरी है। मगर यहां पर टिके रहना सबकी बस की बात नहीं है, क्योंकि वहां की महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। इस वजह से अर्जेन्टीना में किसी औसतन आदमी यानी मिडिल क्लास लोगों का रहना बहुत मुश्किल हो चुका है। इसी वजह से ऐसे जगहों पर प्रॉपर्टी की कीमत बहुत हाई होते हैं। इन देशों में घर लेना या फिर किराए पर रहना बहुत ही ज्यादा एक्सपेंसिव होता है।
तुर्की, जर्मनी, इंडिया, यूएसए इन जगहों की महंगाई भी आसमान छू रही है। यहां पर ट्रांसपोर्टेशन और रहना बहुत ज्यादा महंगा है। कनाडा एवं मेक्सिको में बाहर जाकर खाने का मतलब है सोना चांदी तक खरीदना। अर्जेंटीना दुनिया के सबसे महंगे देशों में आता है। अर्जेंटीना की महंगाई रेट 104 % है जो सबसे ज्यादा है।