किसी के या फिर खुद के ही भाग्य को स्पष्ट रूप से समझाना काफी मुश्किल है। अगर किसी को लगता है कि उसका वक्त अच्छा चल रहा है, तो अगले ही पल कोई अप्रिय घटना घट जाती है या फिर लंबे समय से चलता आ रहा बुरा वक्त पल भर में बदल जाता है। कुल मिला कर किसका भाग्य कब कैसा रहेगा, ये बता पाना काफी मुश्किल है। कइयों का मानना है कि इंसान का भाग्य उसके जन्म से पूर्व ही लिख दिया जाता है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि इंसान अपनी मेहनत और कर्मों से अपना भाग्य खुद निश्चित करता है।
हालांकि, कुछ ज्योतिष विशेषज्ञ इंसान के भाग्य को लेकर भविष्यवाणियां करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कुछ संकेत भी बताये गये हैं, जिनका हमारे आने वाले समय से गहरा संबंध हो सकता है। कुछ संकेत बुरे वक्त का इशारा करते हैं, तो कुछ अच्छे समय का। आज के हमारे इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने वाले हैं, जो अगर आपको दिखे तो आपको समझ जाना चाहिये कि आपके जीवन में शुभ समय का आगगमन होने वाला है।
1. आंख फड़कना
आंख फड़कने के भी विशेष अर्थ बताये गये हैं। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी पुरूष की दांयी आंख फड़कती है, तो उसके साथ आने वाले समय में कुछ बहुत अच्छा होने वाला है, जबकि महिलाओं के साथ ये उल्टा है। महिलाओं में दांयी आंख का फड़कना अशुभ और बांयी आंख का फड़कना शुभ माना गया है। वहीं, पुरूषों की अगर दाहिनी आंख फड़कती है, तो इसका मतलब दुर्भाग्य है।
2. तितलियों का घर में आना
तितलियों का घर में आना भी आने वाले अच्छे समय का संकेत बताया गया है। कहा जाता है कि जब भी घर में तितलियां आती हैं, तो वे सौभाग्य और खुशियां लेकर आती हैं। तितलियों का घर में आना आपके प्रेम संबंधों के गहरा होने या करियर में उन्नति का प्रतीक है।
3. टूटता तारा दिखना
ये काफी दुर्लभ दृश्य होता है, लेकिन अगर किसी को दिख जाये, तो वो काफी सौभाग्यशाली होता है। ये भी एक संकेत है कि आपके जीवन में आने वाला समय काफी शुभ होगा। ऐसी भी मान्यता है कि टूटते हुए तारे को देख कर मांगी गयी मनोकामना पूरी हो जाती है।
4. सपने में अच्छी चीजें देखना
सपने में अच्छी चीजें, जैसे इंद्रधनुष, गाय, भगवान या संतों के दर्शन होना काफी शुभ माना जाता है, अगर आपको भी ये चीजें सपने में दिख रही है तो आप के लिए यह बढ़िया संकेत हैं तथा आपकी किस्मत बदलने वाली है।
5. ऐसे मिलेगी सफलता
यदि आप किसी महत्वपूर्ण कार्य से निकल रहे हों और उसी समय कोई दूध या पानी से भरा बर्तन लेकर आपके सामने आ जाए, तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि आप जिस काम को करने जा रहे हैं उसमें आपको सफलता मिलेगी।