Sam Curran Biography in Hindi: इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन का जीवन परिचय इन दिनों हर क्रिकेट फैंस जानना चाहते हैं, क्योंकि आईपीएल 2023 की नीलामी की वजह से वो खूब सुर्खियों में चल रहे हैं। इस ऑक्शन के दौरान उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है।
सैम करन को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ 50 लाख रुपये की मोटी रकम में खरीदा है। करन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी के बीच टक्कर देखने को मिला है, लेकिन अंत में पंजाब ने 18 करोड़ की मोटी रकम में करन को अपने साथ जोड़ लिया। तो चलिए अब हम Sam Curran Biography in Hindi यानी सैम करन का जीवन परिचय जानते हैं।
सैम करन का जीवन परिचय | Sam Curran Biography in Hindi
नाम (Name) | सैम करन |
जन्म तिथि (DOB) | 03 जून 1998 |
जन्म स्थान (Birth Place) | Northampton |
आयु (Age) | 24 वर्ष |
राष्ट्रीयता (Nationality) | ब्रिटिश |
कद (Height) | 5.9 फीट |
वजन (Weight) | 65 किलोग्राम |
पेशा (Profession) | क्रिकेटर (ऑलराउंडर) |
बल्लेबाजी शैली (Batting Style) | बाएं हाथ से बल्लेबाजी |
गेंदबाजी शैली (Bowling Style) | बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी |
पिता का नाम (Father) | केविन करन (Kevin Curran) |
माता का नाम (Mother) | सराह करन (Sarah Curran) |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित |
गर्लफ्रेंड (Girlfriend | ज्ञात नहीं |
सैम करन कौन है? (Who is Sam Curran)
सैम करन इंग्लैंड क्रिकेट टीम का युवा ऑलराउंडर है जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी तथा बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करता है। करन इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक है, क्योंकि उन्होंने अपने देश के लिए कई मैचों में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। इसी वजह से आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान उन्हें मोटी रकम में ख़रीदा गया है, क्योंकि हर किसी को करन की काबिलियत के बारे में अच्छी तरह मालूम है।
सैम करन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
सैम करन इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं, उस दौरान उन्होंने सभी प्रारूप में अपना जलवा दिखाया है। करन इंग्लैंड के लिए अब तक 24 टेस्ट, 18 वनडे तथा 32 टी20 मैच भी खेले हैं। उस दौरान करन गेंद और बल्ले दोनों से अपना जलवा दिखाते नजर आए हैं, इसी वजह से वर्तमान में उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता है।
सैम करन का आईपीएल करियर
सैम करन आईपीएल में भी धमाल मचा चुके हैं। इस लीग में उनकी शुरुआत पंजाब किंग्स के साथ हुई थी, उसके बाद वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। लेकिन अब एक बार फिर से वो पंजाब के साथ जुड़े हैं। इस लीग में करन 32 मैचों की 31 पारियों के दौरान बल्लेबाजी करते हुए 31.09 की औसत से 32 विकेट झटके हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 23 पारियों में उन्होंने 22.47 की औसत से 337 रन बनाए हैं, उस दौरान करन का स्ट्राइक रेट 149.78 का रहा है। इस लीग में वो दो बार अर्द्धशतक भी जड़ चुके हैं।