भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क हैं। ज्यादातर लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं क्योंकिं इसमे हवाई जहाज की तरह सामान ले जाने में कोई दिक्कत नहीं होती हैं। जिस तरह फ्लाइट में हम एक लिमिटेड सामान ही अपने साथ लेजा सकते हैं वैसे ट्रेन में नही है। जब ज्यादा लगेज होता हैं तो लोग अक्सर ट्रेन में सफर करना चाहते हैं क्योंकिं ट्रेन में दुनिया भर के सामान के साथ बेझिझक यात्रा कर सकते हैं।
पर अब ऐसा नही हो सकता। आपको बता दे कि हाल ही में रेलवे ने एक नया नियम बनाया है जिसके चलते आपको अब ट्रेन में सफर करने के पहले भी अब सोचना पड़ेगा कि कही आपका लगेज बहुत ज्यादा तो नही है।
अगर आप रेल से यात्रा करने वाले हैं और जरूरत से ज्यादा सामान लाद कर ले जाने की कोशिश कर रहे है तो यह खबर आपके लिए ही हैं। अब ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर रेलवे भारी भरकम जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है।
रेलवे ने इसके तहत एक मुहिम शुरू की है जिसमें रिज़र्वेशन कोच में भारी भरकम सामान ले जाने वाले लोगों पर लगाम कसी जाएगी। रेलवे ने इसके लिए एक टीम बनाई है जो ये जांच करेगी कि यात्री कितना सामान अपने साथ लेकर जा रहे हैं।
दरअसल रेल में श्रेणी के हिसाब से यात्रियों को समान ले जाने की अनुमति दी गई हैं। जैसे अगर आपका रिज़र्वेशन एसी के फर्स्ट क्लास कोच में हैं तो आप सत्तर किलो तक का सामान अपने साथ ले जा सकते हैं जिस पर अधिकतम पंद्रह किलो तक कि छूट दी गई हैं।
वही सेकंड एसी में यह सीमा पचास किलो की हैं और अधिकतम छूट दस किलो हैं। इसके अलावा थर्ड एसी और स्लीपर कोच में ये सिमा चालीस किलो और अधिकतम छूट दस किलो हैं। वही जेनेरल डिब्बे में एक यात्री पैतीस किलो का सामान अपने साथ ले जा सकता हैं। खबरों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाता पकड़ा जाएगा तो रेलवे उसके एक्स्ट्रा सामान पर छह गुणा पार्सल वसूलेगा।