महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से सीएसके और एमएस धोनी के चाहने वालों के बीच नाराजगी देखने को मिली है, क्योंकि उस मुकाबले से पहले सब उम्मीद कर रहे थे कि चेन्नई की टीम राजस्थान से अपने पिछले मैच के हार का बदला लेगी।
राजस्थान और चेन्नई के बीच पिछला मुकाबला जयपुर में खेला गया, जिसमे आरआर टीम के कप्तान संजू सैमसन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया। उस दौरान राजस्थान की तरफ से युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 43 गेंदों पर 77 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है।
उस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 170 रनों तक पहुंच पाई। उस दौरान शिवम दुबे 33 गेंदों पर 52 और ऋतुराज गायकवाड़ 29 बॉल पर 47 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है। इसी वजह से अंत में उन्हें 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
हार के बाद भड़के एमएस धोनी
राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि “पावरप्ले के दौरान हमने कुछ ज्यादा रन खर्च किए हैं। लेकिन उस समय पिच बल्लेबाजों के अनुकूल थी। बीच में हमने ठीक-ठाक गेंदबाजी की है, लेकिन अंतिम ओवर में एज की वजह से कई चौके चले गए। मुझे लगा कि मथीशा पथिराना ज्यादा गेंदबाजी की है, लेकिन ये अलग बात है कि स्कोरकार्ड पर यह नहीं दिखेगा कि उसने कितनी अच्छी गेंदबाजी की है। यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी की है।”
एमएस धोनी ने आगे कहा कि “उसने केलकुलेटेड रिस्क लिया है और टीम की शुरुआत अच्छी दिलाई है। फिर अंत में जुरेल ने भी शानदार बल्लेबाजी की है। फैंस हर जगह हमारा समर्थन करने के लिए आ रहे हैं। यह ग्राउंड मेरे लिए बहुत अहम है, क्योंकि वाइजैग के बाद यही मैदान है जहां मैंने दूसरा शतक जड़ा था। इससे साफ हो गया कि मैं एक वर्ष और मैं टीम के साथ रहूंगा।”