आज के महंगाई भरे जमाने में परिवार के एक व्यक्ति की कमाई या सिर्फ उसकी नौकरी से संसार चलाना काफी मुश्किल है। कई बार तो लोग पार्ट टाइम जॉब भी करने लगते हैं, लेकिन फिर भी पैसों की समस्या बनी रहती है।
ऐसे में कइयों में मन में ख्याल आता है कि काश उनका खुद का कोई बिजनेस होता, जिसके जरिये वे महीने के लाखों रूपये कमा सकते। आज के हमारे इस लेख में हम आपको 10 ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें शुरू कर आप महीने के लाखों कमा सकते हैं। आइये शुरू करते हैं….
1. खुद की इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलें
आज के वक्त में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की जरूरत हर किसी को है। अब मोबाइल फोन या लैपटॉप को ही ले लीजिये। हर किसी को चाहिये। ऐसे में लोगों की जरूरतों को आप अपना बिजनेस बना सकते हैं। इस पेशे में आप महीन के एक लाख रूपये कमा सकते हैं।
2. किराने की दुकान
किराने की दुकान में मिलने वाला सामान हर किसी को चाहिये होता है, क्योंकि इनके बिना तो लोगों की भूख ही नहीं मिटेगी। इस दुकान को खोलने के लिये आपको ज्यादा से ज्यादा 20-30 हजार रूपये निवेश करने होंगे और महीने के आप लाखों रूपये कमा सकते हैं।
3. ब्यूटी पार्लर
लड़कियों या महिलाओं के लिये ये घर बैठे लाखों कमाने का सुनहरा मौका है। आप अपने घर पर ही ब्यूटी पार्लर की शुरूआत कर सकती हैं। शुरूआत में आपको कुछ प्रोडक्ट्स लाने होंगे और धीरे धीरे आप महीने के लाखों कमाने लगेंगी।
4. अपनी बेकरी खोलें
आज कल किसी भी विशेष अवसर को सेलिब्रेट करने के लिये केक चाहिये होता है और बेकरी खोल कर आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
5. ऑनलाइन फूड डिलीवरी
अगर आप गृहिणी हैं और बहुत अच्छा खाना पकाती हैं, तो आप इसे अपना बिजनेस बना सकती हैं। आप लोगों के ओर्डर लेकर उनके घर तक घर का बना खाना पहुंचा सकती हैं।
6. अपना जिम या योगा क्लासेज़
आज कल हेल्थ को लेकर हर कोई सीरियस है और जिम और य़ोगा क्लासेज़ में भर्ती हो रहे हैं। ऐसे में आप भी खुद का जिम खोल सकते हैं। इसके लिये आपको शुरूआत में अच्छा निवेश करने की जरूरत है। एक बार आपका जिम चलने लगा, तो आप महीने के लाखों कमा सकते हैं।
7. गिफ्ट आइटम्स बनाना
हैंड मेड गिफ्ट आइटम्स काफी लोगों को पसंद आते हैं और वे ऐसे लोगों की तलाश करते हैं, जो उन्हें ऐसी चीजें बना कर दे सकें। आप अगर ये काम जानते हैं, तो ऑनलाइन इसका प्रचार करें और धीरे धीरे आपका कारोबार बढ़ने लगेगा।
8. फास्ट फूड स्टॉल
फास्ट फूड स्टॉल तो बाजारों में कई मिल जायेंगे, लेकिन लोग साफ सफाई वाली जगह जाना पसंद करते हैं। ऐसे में आप इन बातों का ध्यान रख अपना खुद का स्टॉल रख सकते हैं। आप कुछ हेल्दी चीजें जैसे जूस, सूप वगैराह भी रख सकते हैं।
9. पेइंग गेस्ट
अगर आपका घर बड़ा है, तो आप पेयिंग गेस्ट्स को रख सकते हैं। आपको बस उनके रहने और खाने पीने की व्यवस्थ कपनी होगी, जो आप खुद कर सकते हैं। वे महीने के हिसाब से आपको किराया देंगे।
10. पेड़ लगाना
अगर आपके पास खाली जमीन पड़ी है, तो आप कुछ विशेष पेड़ लगा सकते हैं, जिनकी लकड़ियों की कीमत बाजार में लाखों रूपये हैं। इनमें चंदन, सागवान और शाल काठ शामिल हैं।