1000 Rupees Note: साल 2016 में मोदी सरकार ने नोटबंदी की थी, जिसके बाद से देश में पुराने नोट को बंद कर दिया गया था और नए नोटों का संचालन किया गया था। नोटबंदी में सरकार ने 1 हज़ार का नोट हमेशा के लिए बंद कर दिया था, जिसके बदले में आरबीआई ने 2 हज़ार का नोट भी छापा था।
लेकिन सरकार ने पिछले साल ही 2 हज़ार का नोट बंद करने का आदेश दिया था और सभी बैंक को गाइडलाइन जारी करते हुए कहा था कि 2 हज़ार के नोट को तत्काल रूप से बंद किया जाए। 30 सितंबर तक 2 हज़ार रुपये का नोट 87 प्रतिशत तक बैंक में जमा हो चुका है. जबकि बाज़ार में अभी भी 10 हज़ार करोड़ चल रहा है।
क्य लॉन्च होने वाला है 1 हज़ार का नोट?
वर्तमान में 2 हज़ार का नोट बंद होने के बाद 500 रुपये का नोट भारत में सबसे बड़ा है। हालांकि लोग 1 हज़ार के नोट को लॉन्च करने की बात कर रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि फिर से 1 हज़ार का नोट जारी होने वाला है। क्या है इसके पीछे की वजह आरबीआई ने खुद अब इस मसले पर जवाब दिया है।
आरबीआई ने दिया जवाब
1 हज़ार के नोट को लेकर आरबीआई ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। रिज़र्व बैंक ने अपने एक बयान में कहा कि सरकार ने 500 रुपये के नोट की पर्याप्त मात्रा में छपाई की है। जिससे लोगों को कैश संबधी परेशानियों को सामना न करना पड़े।
ऐसे में 1 हज़ार रुपये के नोट को छापने की कोई भी ज़रूरत नहीं है। डिजिटल पमेंट करने से भी लोगों के बीच कैश की ज़रूरत कम हुई है। इसके अलावा रिज़र्व बैंक ने अफवाहों से बचने के लिए भी सावधान किया है। जानकारी के लिए बता दें कि देश में आरबीआई के कुल 19 दफ्तर हैं, जहां से आप 2 हज़ार के बंद हुए नोट को बदल सकते हैं।