22 साल पहले करियर की शुरुआत, 3 हजार से अधिक गाने, 5 नेशनल अवॉर्ड, अरबों की संपत्ति, जानें कौन है ये सिंगर

Shreya Ghoshal: पिया बोले …पीहू बोले…क्या ये बोले जानू ना, अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम, बरोसे रे मेधा मेधा, तेरी तेरी ओर … आप जब भी ये गाने सुनते हैं तो इस आवाज में सुने और गाए हजारों गाने आपके जेहन में घूमने लगते हैं और आपके मन में जिस गायिका की तस्वीर उभरती है उसका नाम है श्रेया घोषाल।

Shreya Ghoshal

जिस इंडस्ट्री में लता मंगेशकर, आशा भोंसले, कविता कृष्णमूर्ति, अनुराधा पौडवाल, अल्का याज्ञनिक औऱ सुनिधि चौहान जैसी दिग्गज गायिका मौजूदा हों वहां अपना नाम बनाना और लंबे समय से लंबे तक टिके रहना हो तो आपको श्रेया घोषाल बनना पड़ता है. 22 साल पहले शुरु हुआ श्रेया का सुरीला सफर अनवरत जारी है…

4 साल की उम्र से संगीत की शुरुआत

12 मार्च 1984 को जन्मी श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने 4 साल की उम्र में संगीत सीखना शुरु कर दिया था। 16 साल की उम्र में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की मां ने श्रेया को पहली बार गाते हुए सुना और 2002 में भंसाली निर्मित और शाहरुख खान अभिनित फिल्म देवदास से उन्होंने अपने करियर का आगाज किया। देवदास फिल्म में गाए अपने गाने बैरी पिया के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से नवाजा गया. 2002 से शुरु हुआ श्रेया के संगीत का सुरीला सफर अनवरत जारी है।

3000 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) की आवाज में जादु है मधुरता है। संगीत के चाहने वाले श्रेया की आवाज को सुनते हुए घंटो बिता सकते हैं। यही वजह है कि 22 साल के लंबे अपने फिल्मी करियर में श्रेया ने 20 से अधिक भाषाओं में 3000 से अधिक गाने गाए हैं. फिल्मों में गाने के अलावा वे निजी एल्बम भी लांच करती रहती हैं।

बॉलीवुड की सबसे महंगी गायिका

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर चुकी हैं। वे सबसे मंहगी गायिका भी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वे एक गाने का 25 लाख रुपया चार्ज करती हैं। वहीं कंसर्ट के लिए वे 1 करोड़ से 2 करोड़ के बीच चार्ज करती हैं. उनका नेटवर्थ करीब 200 करोड़ के आसपास है।

अवॉर्ड

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) को संगीत के क्षेत्र में उनके बेहतरीन योगदान के लिए दर्जनों पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। श्रेया 5 नेशनल अवॉर्ड, 7 फिल्म फेयर अवॉर्ड, 9 बार आईफा अवॉर्ड जीत चुकी हैं। इसके अलावा राज्य सरकारों द्वारा भी दर्जनों बार सम्मानित हो चुकी हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें