अब Royal Enfield की नहीं पड़ेगी जरुरत, सिर्फ एक लाख में मिल रही है Jawa 42 बाइक, अभी उठा लो मौके का लाभ

एडवेंचर राइडिंग के लिए अगर हम किसी बाइक के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) यानि बुलेट का नाम ही आता है। अब मार्केट में उससे सस्ती और स्टाइलिश बाइक की एंट्री हो गई है।

Jawa 42

इस रफ्तार की सौदागर 2 व्हीलर का नाम जावा 42 (Jawa 42) है। ये सड़क पर ऐसे दौड़ती है, मानो हवा से बात कर रही है। इस मोटरसाइकिल की कीमत थोड़ी ज्यादा अधिक अवश्य है, लेकिन फिलहाल इसे कम प्राइस में खरीदा जा सकता है तो चलिए आगे इस लेख हम आपको Jawa 42 के बारे में सब कुछ डिटेल्स में बताते हैं ।

Royal Enfield को टक्कर देने वाली Jawa 42

रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) का 2 व्हीलर में काफी नाम है। इसे लोग सवारी के लिए कम और शान के लिए अधिक खरीदते हैं। इसको स्टेटस सिंबल के रूप में ग्राहक मानते हैं। लेकिन जावा 42 (Jawa 42) जैसी पावरफुल बाइक अगर शानदार फीचर्स के साथ मिले तो आप बुलेट को भी भूल जाएंगे।

कंपनी ने इसमें 293सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन इंस्टॉल किया है। बता दें कि यह 27.32bhp का अधिकतम पावर और 26.84Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यस करता है, जोकि बेहद दमदार है। इसके अलावा बाइक में फ्यूल टैंक 14 लीटर का है। यह 33 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है।

Jawa 42 की कीमत व बेस्ट डील

जावा 42 (Jawa 42) का लुक काफी हद तक रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) से मिलता जुलता है। हालांकि इतनी कीमत में इस तरह का परफॉर्मेंस उससे भी कमाल का है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसके व्हील्स में डिस्क ब्रेक लगाया हुआ, ताकि ब्रेकिंग की अच्छी सुविधा हो।

इसकी कीमतों पर नजर डालें तो बाजार में इसकी कीमत करीब 1 लाख 98 हजार रुपये हैं। यदि आपका बजट इससे कम है तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। आप इसे ओएलएक्स जैसी वेबसाइट पर कम कीमतों में खरीद सकते हैं। बाइक बिल्कुल अच्छी कंडिशन में आपको मिल जाएगी।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें