Business Idea: किसानों के लिए कुबेर का खजाना साबित हो सकता है इस घास की खेती, हर साल लाखों में होगी इनकम

Best Business Idea: आज के समय में ज्यादातर नौकरीपेशा लोग अपने काम से खुश नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें काम ज्यादा और पैसा बहुत कम है लेकिन बिजनेस में ऐसा नहीं होता। बिजनेस में मेहनत तो है लेकिन जितना पैसा आएगा वो सब उनका ही होगा इससे बिजनेस करने वालों को संतुष्टि रहती है। ऐसा ही एक बिजनेस है जिसे करने से लाखों रुपये की कमाई पक्की है बस उसे समझ ही शुरू करें।

Business Idea

अगर आप कम निवेश में ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। इस सपने को साकार करने के लिए यहां आपके लिए शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिसे समझकर अगर आपने शुरू कर दिए तो आपकी लाखों की कमाई पक्की है।

इस बिजनेस से हो सकती है आपकी तगड़ी कमाई (Best Business Idea)

यहां जिस बिजनेस की बात हम आपको बताने जा रहे हैं वो नेपियर घास पशुओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस घार को दुधारू जानवरों को खिलाने से दूध में बढ़ोतरी भी हो सकती है। नेपियर घास को एक बार बुवाई के बाद आराम से 5 सालों तक कटाई की जा सकती है। नेपियर घास से सीएनजी और कोयला बनाने की तकनीक पर भी काम हो रहा है।

किसानों को भी कम खर्च में शानदार इनकम करने का बेहतरीन मौका मिलता है। इस घास को हाथी घास भी कहते हैं। इस घास की खेती किसी भी मौसम में होती है। जब हरे चारे नहीं हो पाते तो ये घास पशुओं के काम आ सकती है। हाथी घास की नेपियर घास को बोने के लिए डंठल का प्रयोग करते हैं।

इसे नेपियर स्टिक कहते हैं जिसको खेत में डेढ़ से 2 फिट की दूरी पर रोपते हैं। वहीं एक बीघा में करीब 4 हजार डंठल की जरूरत होती है। इस घास की बुआई जुलाई से अक्टूबर के बीच में होती है और फरवरी से मार्च के बीच में की जाती है। अगर किसान नेपियर घास लगाकर उससे जो डंठल है उसको मार्केट में बेचेंगे तो उसके उचित दाम मिलते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें