Business Idea: सिर्फ 5 हजार रुपए लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, फिर हर महीने होगी लाखों में कमाई

Business Idea: आधुनिकता के इस दौर में जरुरत बढ़ने के कारण प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई है। ऐसे परिवेश में सबकी ये चाह होती है कि अपने को आर्थिक रूप से मजबूत बनाए ताकि समाज में सम्मान व प्रतिष्ठा बन सके। पर ये तभी संभव है जब हम अपनी क्षमताओं का सही दिशा में प्रयोग करें। ये जरूरी नहीं है कि किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपके पास बहुत अधिक संसाधन व पूंजी हो।

Business Idea
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम इस आभाव के प्रभाव में आकर हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहें। बल्कि हमें यह सोचना होगा कि कम पैसों में ही हम अपना व्यवसाय कैसे शुरू करें और कौन सा करें जिसकी आज के समय के हिसाब से मांग अधिक हो। आज हम आपको ऐसा ही एक बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं जो कम पूंजी और लागत में 4-5 गुना रिटर्न देने वाला है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या बहुत ज्यादा है और भविष्य में ये आंकड़ा और बढ़ने वाला है। मोबाइल लेने के बाद ग्राहक को उससे जुड़ी बहुत सी चीजों की जरूरत पड़ती है। क्योंकि मोबाइल कंपनियां प्रायः मोबाइल के साथ अब सिर्फ़ चार्जर ही देती हैं।

इसलिए उससे जुड़ी दूसरी एसेसरीज हमें लोकल मार्केट से ही लेनी पड़ती है। एक अनुमान के मुताबिक मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या देखते हुए देश में मोबाइल एसेसरीज का व्यवसाय बढता जा रहा है और भविष्य में इसके और अधिक बढ़ने की संभावना है। ऐसे में यदि आप मोबाइल एसेसरीज का व्यवसाय करने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा।

ऐसे करें शुरुआत

मोबाइल एसेसरीज जैसे मोबाइल स्टैंड, ब्लूटूथ, इयरफोन व मोबाइल चार्जर आदि आइटम बहुत मंहगे नहीं मिलते। जैसा कि ज्यादातर लोग जानते होंगे कि दिल्ली का गफ्फार मार्केट मोबाइल एसेसरीज का हब माना जाता है। यहां आपको डाटा केबल और लोकल हेड फोन थोक रेट में 12-15 रुपए में मिल सकते हैं जो किसी दुकान से खरीदने पर 50-60 रुपए का मिलेगा।

ऐसे में यदि आप कम पैसे में ये चीजें ख़रीद कर दूसरी दुकानों व अपने पहचान के लोगों में सप्लाई करते हैं तो इससे अच्छी कमाई हो सकती है। शुरुआत में आप 5000 हजार रुपए लगाकर मोबाइल एसेसरीज को थोक मार्केट से खरीदकर कहीं से भी अपना काम शुरू कर सकते हैं।

चाहें तो अपने घर से सप्लायर के रूप में या आस पास के क्षेत्रों से आर्डर लेकर अपना काम करें। इसमें आप नमूने के रूप में कुछ सामान लेकर फिर दुकानों पर उसके सैंपल देकर आर्डर ले सकते हैं। यदि किसी बड़े मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर थोड़ी सी भी जगह आपको मिल जाए तो यकीन मानिए वहां आपकी बिक्री तेज़ी से होगी।

धैर्य, लगन और रणनीति बनाकर करें काम

किसी भी काम को बिना रिस्क उठाए आप नहीं कर सकते। धंधा छोटा हो या बड़ा, रिस्क सबमें होता है। बस आपको ये देखना है कि रिस्क कम से कम हो और बाद में उसकी भरपाई की जा सके। मोबाइल एसेसरीज ऐसी चीज है जिसकी हर मोबाइल यूजर को जरुरत होती है। अतः आप थोड़ा भी प्रयास करेंगे तो इसकी बिक्री में समस्या नहीं आएगी। शुरूआत में आप अपने उत्पाद को सस्ते दाम में बेचिए ताकि आपका कस्टमर सर्किल तैयार हो जाए।

उसके बाद क्रमशः दाम बढ़ाइए। जैसे जैसे आपका मुनाफा बढ़ेगा वैसे वैसे आपकी पूंजी बढ़ती जाएगी। इस प्रकार अपना बिजनेस बढ़ाते हुए मोबाइल से जुड़े अन्य आधुनिक सामान जैसे लाइटिंग स्पीकर, कार्ड रीडर, साउंड बार स्पीकर व विभिन्न तरह के केबल आदि लेकर भी बिक्री और सप्लाई कर सकते हैं।

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा लोगों से संपर्क में रहें साथ ही मार्केट कंडीशन की जानकारी रखें। ऐसा करने से आपमें कस्टमर से डील करने की समझ बढ़ेगी और आपको व आपके बिजनेस को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

इस प्रकार जब आपके पास पर्याप्त पूंजी हो जाएगी तो आप अपनी स्वयं की दुकान खोल सकते हैं जहां से आप अपना स्थाई और निर्बाध काम कर पाएंगे। कम पैसे, मिनिमम रिस्क और लगातार बढ़ती इनकम, इससे ज्यादा किसी धंधे में क्या चाहिए? इसलिए आज ही अपनी कमर कसें और सफल उद्यमी बनने की ओर अपना पहला कदम रखें।

error: Alert: Content selection is disabled!!