Xiaomi ने लॉन्च की टाटा से बेहतर इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 265 Kmph की टॉप स्पीड, जानिए इसकी कीमत

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi को पूरी दुनिया जानती है, क्योंकि वो कम पैसों में बेहतरीन फोन बनाती है। लेकिन अब इस कंपनी ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी कदम रख दिया है। इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। जैसे ही उन्होंने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है उसी के साथ उनकी खूब चर्चा होने लगी है।

Xiaomi SU7 Electric Car

अब दुनिया का हर व्यक्ति पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की जगह इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहता है। इसी वजह से अब सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है। तो चलिए आज हम Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानते हैं। यदि आप कोई इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं तो आपको Xiaomi SU7 के बारे में अवश्य जानना चाहिए।

Xiaomi SU7 Electric Car

शाओमी ने SU7 इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट में लॉन्च की है जो लिडार और बैगर लिडार में है। कंपनी ने इसमें दो पावरट्रेन RWD और AWD ऑप्शन के साथ लॉन्च की है। यह शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार है, इसे फिलहाल चीनी ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च किया गया है। इस वजह से हम उम्मीद जता सकते हैं कि Xiaomi SU7 Electric Car को बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जा सकता है।

Xiaomi SU7 Electric Car की इंजन और पावरट्रेन

शाओमी ने RWD वेरिएंट को XL पर लगे सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लॉन्च किया है। उस मोटर की सबसे खास बात यह है कि वह 295bhp की शक्ति उत्पन्न करने में सक्षम है। वहीं, AWD वेरिएंट में लगी मोटर 663bhp की शक्ति आसानी से उत्पन्न करेगी। मैं आपको यह भी बता दूं कि इसमें AWD ड्राइवट्रेन फ्रंट XL पर लगी इलेक्ट्रिक मोटर 295bhp तथा रियर XL पर लगी 368bhp के साथ आने वाली है।

Xiaomi SU7 Electric Car की स्पीड और प्राइस

कंपनी ने इस कार के बेस वेरिएंट की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दी है। वहीं, इसकी टॉप वेरिएंट में 265 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड मौजूद है। Xiaomi SU7 को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। वहां पर इसकी बेस वेरिएंट की प्राइस 27,800 अमेरिकी डॉलर रखा गया है जो इंडियन मुद्रा में 22.80 लाख रुपये होता है। वहीं, इसकी टॉप वेरिएंट की प्राइस 48,200 डॉलर यानी 39.30 लाख रुपये है। यह Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम प्राइस है, इस वजह से इसकी ऑन रोड कीमत कुछ ज्यादा होगी।

error: Alert: Content selection is disabled!!
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें