World Expensive Tomato: किसी भी खाने की डिश को लजीज बनाने के लिए टमाटर की जरूरत होती ही है। टमाटर की चटनी हो या उसे सब्जी में डालो खाने का स्वाद ऐसे ही बढ़ जाता है। भारत में एक से बढ़कर एक चीजें होती हैं जिनमें टमाटर का प्रयोग किया जाता है और इसकी पैदावार भारत में होती है इसलिए ये काफी सस्ते भी मिल जाते हैं। भारत के लगभग हर घर में आलू, टमाटर, मिर्च, प्याज और लहसुन का प्रयोग भी हर दिन होता है. टमाटर हद से हद 100 रुपये किलो आपने सुना होगा लेकिन ये उससे भी ज्यादा है।

भारत में टमामटर की कीमत 20 से 100 रुपये किलो के बीच में अलग-अलग जगहों पर मिलता है। टमाटर के कुछ अलग टाइप भी होते हैं जिसमें देसी और विदेशी टमाटर भी शामिल हैं। लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे टमाटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान हो सकते हैं।
दुनिया का सबसे महंगा टमाटर कहां है? (World Expensive Tomato)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया के सबसे महंगे टमाटर की खोज हजेरा जेनेटिक्स नाम की कंपनी की थी। जिसका नाम समर सन टोमेटो (Summer Sun Tomato) रखा गया है। ये टमाटर काफी महंगे होते हैं और इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है। समर सन टोमेटो का 1 किलो बीज खरीदने पर 20 किलो टमाटर का उत्पादन किया जा सकता है।
कंपनी ने अपने एक बयान में बताया है कि वे नए बीज किसान और आम लोगों के लिए फायदे के लिए ही बनाते हैं जिससे उनकी सेहत पर कोई असर ना पड़े। इस महंगे टमाटर के बीज से किसानों को महंगी और अच्छी फलस भी मिल जाती है। समर सन टोमेटो के एक किलो के बीज 3 करोड़ रुपये है। इसे भारत में बहुत कम लोग ही खरीद पाते हैं या शायद बहुत लोगों ने ही नाम सुना हो।
लेकिन इसकी पैदावार विदेश में होती है और कंपनी इन बीज को बहुत आधुनिक तकनीकों से बनाती है। अगर आपने इन बीच को खरीदने का सोच लिया है तो 1 किलो बीज से 20 किलो टमाटर की पैदावार हो सकती है जो मार्केट में काफी महंगा मिलता है। ये कंपनी सिर्फ बीज बनाती है जो 3 करोड़ रुपये किलो बिकता है इसलिए इसके टमाटर भी काफी महंगे आते हैं।